About

Responsive Ads Here

गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019

'कवच 2' से लेकर 'सूफियाना प्यार मेरा': साल के अंत तक 7 शोज होंगे बंद, टीआरपी बना कारण

टीवी डेस्क. साल 2019 खत्म होने में सिर्फ दो महीने बाकी और इस दौरान इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में काफी उथल-पुथल मचने वाली है। एक तरफ कुछ ऐसे शोज हैं जो सालों से चलते आ रहे हैं फिर चाहे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हो या 'ये रिश्ता क्या कहलाता हैं', 'कुंडली भाग्य' हो या 'ये हैं मोहब्बतें', लोगों को ये शोज काफी पसंद आ रहे हैं और चैनल भी उन्हें रिप्लेस करने का नहीं सोच रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे शोज हैं जिन्हें शुरू हुए कुछ ही महीने हुए हैं, लेकिन कम टीआरपी की वजह से इन्हें साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा।

  1. सलमान खान निर्मित डांस रियलिटी शो 'नच बलिये 9' पिछले तीन महीने से लोगों का मनोरंजन करने में जुटा था। मेकर्स ने हाल ही में इसका फिनाले एपिसोड शूट कर दिया है, जिसका प्रीमियर नवम्बर के पहले वीकेंड में होगा। इस शो को दो शो रिप्लेस करेंगे - शाहरुख खान का टेड टॉक 2 और रेमो डिसूजा का डांस प्लस। हालांकि अब तक इस पर ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ हैं।

  2. सुनने में आया हैं की दीपिका सिंह की कमबैक शो 'कवच 2' भी बहुत जल्द ऑफ-एयर जाना वाला है। चैनल से जुड़े करीबी बताते हैं, "यह शो कहानी में कई बदलाव लाने के बावजूद दर्शकों को प्रभावित करने में सफल नहीं रहा। जाहिर है, शो को बंद करने के अलावा चैनल के पास कोई ऑप्शन नहीं था। शो के क्रू मेंबर्स और एक्टर्स ने शूटिंग खत्म कर दी हैं और 20 नवम्बर को इसका आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होगा।" दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान शो के लीड एक्ट्रेस दीपिका ने भी शूटिंग खत्म होने की बात कन्फर्म की।

  3. स्टोरीलाइन में कई बदलाव लाने के बावजूद सीरियल 'राजा बेटा' ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब नहीं रहा। यह शो राउल सुधीर, शंभन मोहनते के साथ मुख्य भूमिकाओं में लॉन्च किया गया था। हालांकि, दो अभिनेताओं को बदल दिया गया। निर्माताओं ने बाद में दिशांक अरोरा और प्रणाली घोघरे को नए लीड के रूप में लिया। हालांकि, इसके बावजूद टीआरपी रेटिंग में कोई फर्क नहीं पड़ा। ये शो भी नवम्बर के आखरी हफ्ते में ऑफ एयर करने का फैसला ले लिया गया।

  4. सुनने में आया है की चैनल ने मुदित नायर और सिमरन परीनजा स्टारर शो 'इशारों इशारों में' को भी बंद करने का फैसला ले लिया हैं। चैनल से जुड़े करीबी बताते हैं की इस साल के अंत तक ये शो ऑफ एयर हो जाएगा और इसकी वजह भी टीआरपी रेटिंग्स ही है। शो का कांसेप्ट बहुत ही यूनिक था हालांकि लोगों को ये ज्यादा रास नहीं आया। इस शो की कहानी एक मूक-बधिर लड़के योगी की है जो हर किसी को काफी सहजता से समझता है व सबकी मदद करता है।

  5. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह शो इसी साल अप्रैल महीने में शुरू हुआ था, जिसे तकरीबन 7 महीने बीत चुके हैं। ऐसे में शो की कहानी के अनुसार इस शो का लॉजिकल एंड हो रहा है। इसलिए मेकर्स ने इस शो को नवंबर महीने में ऑफ एयर करने का फैसला किया है। शो से एक्ट्रेस हेली शाह को न सिर्फ डबल रोल निभाने का मौका मिला बल्कि राजवीर सिंह ने भी एक्टिंग में खुद को एक बेहतरीन तरीके से एक्सप्लोर किया। इसपर एक्ट्रेस हेली शाह ने बताया कि, "इस शो में दर्शकों को कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले और मेरे दोहरे किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा। ऐसे में अब मेकर्स ने इस शो का लॉजिकल एंड करने का फैसला किया है।"

  6. जान खान और चाहत पांडे स्टारर 'हमारी बहू सिल्क’ भी उम्मीदों के मुताबिक एंटरटेन करने में सफल नहीं रहा। इस हफ्ते ये शो भी ऑफ एयर हो जाएगा।

  7. कलर्स टीवी का शो 'गठबंधन’, जो एक महिला पुलिस और सड़क पर चलने वाले स्मार्ट लड़के की प्रेम कहानी पर केंद्रित है, नवंबर के दूसरे सप्ताह में अंत हो जाएगा। इस शो में अबरार काजी और श्रुति शर्मा लीड रोल में हैं। इस शो को रिप्लेस करेगा 'शुभ आरम्भ'।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      From 'Kavach 2' to 'Sufiana Pyaar Mera': 7 shows to be closed by the end of the year, due to TRP


      source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/7-popular-television-shows-are-going-to-off-air-due-to-low-trp-01676825.html

Arnold Schwarzenegger Reveals His Hilarious Troll On Sylvester Stallone 30 Years Ago

Deadpool Director Says His Kitty Pryde Movie Will Never Happen

Original Justice League Composer Says He Completed Snyder Cut Score

Joker May Help The Spawn Reboot Finally Get Off The Ground

Disney Says Their Live-Action Remakes Won’t Go On Forever

Lucasfilm Limiting Creative Control On Future Star Wars Movies

The Future Of Star Wars Will Reportedly Be Very Female

Fast & Furious Writer Tells Fans To Be Patient For Justice For Han

नेहा भसीन ने अनु मलिक को कहा दरिंदा, कहा- मुझे भी उससे बचकर भागना पड़ा था

बॉलीवुड डेस्क.नेहा भसीन ने भी इंडियन आइडल 11 में जज के रूप में वापस आएअनु मलिक पर दुर्व्यवहारकरने का आरोप लगाया है। नेहा ने सोना महापात्रा के एक ट्वीट के जवाब में यह खुलासा किया है। नेहा ने लिखा-जब वे 21 साल की थीं, तब अनु ने उनके साथ गलत हरकत की थी।उस वक्त नेहाउन्हेंअपने गाए हुए गानों की सीडी देने गई थीं।

इस ट्वीट के बाद बोलीं नेहा :29 अक्टूबर को सोना महापात्रा ने एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था- इंडिया को जगाने के लिए क्या निर्भया के लेवल का ही हादसा होना जरूरी है? इसके कुछ दिन बाद ही मुझसे जज की सीट छोड़ने कहा गया था। मेरे को-जज ने मुझसे कहा- मैंने अनु मलिक को पब्लिसिटी दी उसने हमारे प्रतिद्वंद्वी शो की टीआरपी बढ़ा दी। एक साल बाद वही दरिंदा उसी सीट पर वापस आ गया है।

  1. मैं आपकी बात से सहमत हूं। हम बेहद सेक्सिस्ट दुनिया में रहते हैं। अनु मलिक एक दरिंदा है। जब मैं 21 साल की थी तब मुझे भी उससे बचकर भागना पड़ा था। मैंने खुद को उस परिस्थिति में जाने नहीं दिया।

  2. मैं ये बोलकर भाग गई कि मेरी मां नीचे इंतजार कर रही हैं। उसके बाद भी उसने मुझे मैसेज और कॉल किए, जिसका मैंने जवाब देना बंद कर दिया था। मैं उसे अपनी सीडी इस उम्मीद से देने गई थी कि मुझे गाने का एक चांस मिल जाए। वो मुझसे बड़ा था और उसे ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था। अनु मलिक विकृत मानसिकता का आदमी है।

    ##
  3. भले ही मेरे पास सोना जितना बहादुर डीएनए नहीं है। लेकिन जितना मैंने इंडस्ट्री को जाना है। यह वह दुनिया नहीं है जहां परिवार से दूर एक लड़की आसानी से रह सके। उसे इस तरह की विकृतियों वाले लोग मिलेंगे। ये इंडस्ट्री के अंदर और बाहर मौजूद हैं।

    ##
  4. लेकिन हम इन लोगों को क्यों माफ कर देते हैं। क्या हम जानते हैं ऐसा करना उन्हें हमारी गरिमा के साथ खिलवाड़ करने की ताकत देता है। हमें घर में छिपने के लिए मजबूर करता है। मुझे कई बार छिपना पड़ा ताकि ऐसी स्थिति से खुद को बचा सकूं। ये क्यों ठीक है? एक दरिंदा आजाद खुला घूम सकता है और हम महिलाओं को डर के साथ छिपना पड़ता है।

    ##
  5. आखिर में यही कहना चाहूंगी कि 19 से 30 साल की उम्र तक के लोग हैं जो अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। टीवी की दुनिया का कहना है कि एक महिला की भूमिका मां की है, भाभी और बहन की है। और हां मुझे भी यही बताया गया था। तो एक आदमी की भूमिका क्या है?

    ##
  6. नेहाके ट्वीट्स के बाद सोना ने सोनी पिक्चर्स को टैग करते हुए अनु मलिक के खिलाफ एक्शन लेने को कहा।अनुइंडियन आइडल केजजों में से एक हैं। सोना ने लिखा है-डियर इंडिया, मीडिया, सोनी पिक्चर्स, नेहा भसीन 21 साल की थीं।श्वेता पंडित 15 साल की थीं जब उसने उन्हें किस करने की कोशिश की थी।उसकी फैमिली डॉक्टर की बेटी 14 साल की थी। इंडियन आइडल की प्रोड्यूसर डेनिस डिसूजा समेत अनु मलिक को लेकर कई महिलाओं ने अपनीकहानियां शेयर की हैं।

    ##

    सोना ने एक लैटर पोस्ट कर लिखा है -सेक्सुअल प्रीडेटर अनु मलिक नेशनल टीवी पर जज के तौर पर वापस आ गया है।एक समाज के तौर पर ये क्या दिखाता है? क्या सोनी अमेरिका में अमेरिकन आयडल में ये करने की हिम्मत करेगा?



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      after sona mohapatra Neha bhasin called anu malik is a predator


      source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/after-sona-mohapatra-neha-bhasin-called-anu-malik-is-a-predator-01676573.html

चाय सर्व करने की बात पर अनुष्का ने फारुख को दिया जवाब, तंज कसते हुए कहा- "मैं कॉफी पीती हूं"

बॉलीवुड डेस्क. अनुष्का शर्मा ने अपने ऊपर लग रहे तमाम आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है। अनुष्का ने फारुख इंजीनियर को तीखे अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि बोर्ड की योग्यता को लेकर आप जो भी कहना चाहे कहें, लेकिन अपने विचारों को सनसनीखेज बनाने के लिए मेरे नाम का सहारा ना लें। विराट कोहली और टीम इंडिया को लेकर अनुष्का शर्मा के ऊपर लंबे समय से आरोप लगते रहे हैं। हालांकि इससे पहले उन्होंने कभी किसी भी आरोप पर प्रतिक्रिया नहीं दी थी।


  1. शादी से पहले विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर भी अनुष्का शर्मा पर सवाल उठाए गए थे। कई आलोचकों और फैंस ने अनुष्का पर आरोप लगाए थे। अनुष्का ने ट्विटर पर लिखा कि "मेरे बॉयफ्रेंड के प्रदर्शन को लेकर मुझपर सवाल उठाए, भारतीय क्रिकेट में होने वाली बातों का आरोप मुझपर लगाया गया, लेकिन मैं चुप रही।" उन्होंने आगे कहा कि "मैंने हमेशा प्रोटोकॉल को फॉलो किया है, लेकिन मेरे नाम का गलत उपयोग कर कहा गया कि मुझे बोर्ड से खास ट्रीटमेंट मिलता है"। उनके मुताबिक वे फ्लाईट का टिकट खुद खरीदती हैं, ना कि उन्हें बोर्ड से यह दिया जाता है।

  2. ट्विटर पर अपनी भड़ास निकालते हुए अनुष्का शर्मा ने कहा कि खामोशी को कमजोरी नहीं समझना चाहिए। मैं किसी का मोहरा नहीं हूं कि जिसे जब चाहे अपने हिसाब से या सोच से जैसे चाहे इस्तेमाल कर लो। मैंने अपना करियर खुद बनाया है और भी पूरे सम्मान के साथ। मैं अपने सम्मान के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करूंगी। उन्होंने फारुख के ऊपर तंज कसते हुए नोट के अंत में लिखा कि बता दूं मैं कॉफी पीती हूं।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Anushka replied to Farooq on the matter of serving tea, said - "I drink coffee"


      source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/anushka-sharma-replied-to-former-cricketer-farokh-engineer-on-allegations-01676543.html

Lucasfilm Wants To Do A Movie Or TV Show Based On Star Wars Jedi: Fallen Order

New Jumanji: The Next Level Trailer Welcomes Us Back To The Jungle

WB Considering A Live-Action Dark Knight Returns Movie

Luke Cage Returning To The MCU, But Will Likely Be Recast

अनुष्का शर्मा को चाय सर्व करते थे इंडियन टीम के सिलेक्टर, फारुख इंजीनियर ने किया खुलासा

बॉलीवुड डेस्क. भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में फारुख ने बताया कि वर्ल्ड कप टीम के सिलेक्टर अनुष्का को चाय सर्व करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने एमएसके प्रसाद की सिलेक्शन कमेटी को "मिकी माउस सिलेक्शन कमेटी" बताया है। हालांकि उन्होंने सिलेक्टर के नाम का खुलासा नहीं किया है।

साल 1975 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके फारुख के अनुसार विराट कोहली का सिलेक्शन कमेटी पर काफी प्रभाव है, जो कि अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि यह मिकी माउस सिलेक्शन कमेटी है और चयनकर्ताओं के पास कोई योग्यता नहीं है। चाय परोसने के मामले पर बात करते हुए फारुख ने कहा कि "वर्ल्ड कप के दौरान एक व्यक्ति अनुष्का शर्मा को चाय सर्व कर रहा था, चूंकि उसने भारत का ब्लेजर पहना रखा था तो मैंने उससे परिचय पूछा तो उसने खुद को इंडिया का चयनकर्ता बताया।"

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बारे में फारुख इंजीनियर ने बताया कि जैसे ही बोर्ड चलाने की बात आती है तो सीओए के सदस्यों के पास कोई जवाब नहीं होता है। फारुख ने पूर्व बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर को सिलेक्शन टीम के लिए सबसे उपयुक्त चेहरा बताया।

1938 को जन्में फारुख का पूरा नाम फारुख मनेकशॉ इंजीनियर है। फारुख ने अपने करियर में 46 टेस्ट और 5 एक दिवसीय मैच खेले हैं। उन्होंने 1968 से लेकर 1976 लंकाशायर की तरफ से काउंटी क्रिकेट भी खेला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farokh Engineer discloses, Indian team selector served tea to Anushka Sharma


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/farokh-engineer-discloses-incidents-regarding-anukshka-sharma-01676495.html

3 दिनों तक चेन्नई और परमाकुडी में होगा जश्न, के बालाचंदर की मूर्ति का अनावरण करेंगे कमल

बॉलीवुड डेस्क.कमल हासन के भारतीय सिनेमा में 60 साल पूरे होने जा रहे हैं। इसी का सेलिब्रेशन तीन दिनों तक चेन्नई ओर कमल के होमटाउन परमाकुडी में किया जाएगा। यह आयोजन 7 से 9 नवम्बर तक होगा। इस सेलिब्रेशन की खास बात यह होगी कि कमल अपने मेंटर और राइटर-डायरेक्टर रहे के बालाचंदर की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इस मौके पर रजनीकांत भी मौजूद रहेंगे।

1960 में आई थी पहली फिल्म : कमल हासन की कंपनी राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने इसके बारे में जानकारी शेयर की है। कमल हासन ने फिल्मी दुनिया में महज 3 साल की उम्र में कदम रखा था। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उनकी पहली फिल्म 1960 में आई थी। यह तमिल में बनी 'कलाथुर कन्नम्मा' थी। इस फिल्म के लिए कमल को राष्ट्रपति गोल्ड मेडल जीता था। तब से लेकर अब तक वे 200 से ज्यादा तमिल, हिन्दी, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर चुके हैं।

यह होगा आयोजन में :इसके अलावा कमल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती सेलिब्रेट करने के लिए वे अपनी फिल्म 'हे राम' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। फिल्म में रानी मुखर्जी और शाहरुख खान भी थे। स्क्रीनिंग के बाद ऑडियंस के साथ भी बात करेंगे। इस आयोजन का समापन इलैयाराजा को ट्रिब्यूट देते म्यूजिक कंसर्ट के साथ होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Grand gala celebration planned for Kamal Haasan completing 60 years in cinema


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/grand-gala-celebration-planned-for-kamal-haasan-completing-60-years-in-cinema-01676491.html

तीस साल पहले जैकी ने अनिल को मारे थे 17 थप्पड़, विधु विनोद चोपड़ा ने शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड डेस्क. 1989 में आई जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की "परिंदा" को नवंबर में तीस साल होने जा रहे हैं। इस मौके पर विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स द्वारा फिल्म का सीन शेयर किया गया है, जिसमें जैकी, अनिल को तमाचा मार रहे हैं। खास बात है कि सीनको सही से फिल्माने के लिए अनिल ने 17 थप्पड़ खाए थे। खबर है कि दोनों की जोड़ी एक बार फिर सुभाष घई की फिल्म में आ सकती है। आखिरी बार दोनों 2013 में आई "शूटआउट एट वडाला" में नजर आए थे।

फिल्म में किशन का किरदार निभा रहे जैकी, छोटे भाई करन के रोल में अनिल को थप्पड़ मार रहे हैं। इस सीन के बारे में इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने बताया की फिल्माए गए सीन से अनिल संतुष्ट नहीं थे इसलिए उन्होंने इसे दोबारा शूट करने के लिए कहा। रीटेक के कारण अनिल ने 17 थप्पड़ खाए। उन्होंने बताया कि अनिल को असल में थप्पड़ मारने पड़े क्योंकि हवा में हाथ घुमाने पर सही एक्सप्रेशन नहीं आ पा रहे थे।

##

"पहली बार में ही थोबड़ा फूट जाता"
17 थप्पड़ों के बारे अनिल ने ट्वीट कियाकि "मेरे दोस्त थप्पड़ों की गूंज अभी तक गूंज रही है।" इसपर जैकी श्रॉफ ने ट्वीट किया कि "17 में से एक एक थप्पड़ मेरे छोटे भाई करन के लिए प्यार से भरा हुआ था। अगर दुश्मन होता तो पहली बार में ही थोबड़ा फूट जाता।" फिल्म में अनिल और जैकी के अलावा नाना पाटेकर और माधुरी दीक्षित भी अहम भूमिका में थी।आगामी 30 नवंबर को यह फिल्म अपने तीस साल पूरे कर लेगी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thirty years ago, Jackie slapped Anil 17 times, Vidhu Vinod Chopra tweeted video


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/film-parinda-completed-30-years-vidhu-vinod-chopra-shares-slapping-video-01676429.html

बेटी को मॉर्निंग वॉक पर लेकर निकले थे अक्षय कुमार, झोपड़ी में खाकर आए गुड़ रोटी

बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मॉर्निंग वॉक पर हुआ एक किस्सा शेयर किया है। अक्षय ने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उनके साथ बेटी नितारा भी नजर आ रही हैं। अक्षय एक झोपड़ी में दिखाई दे रहे हैं, जहां वे पानी की तलाश में गए थे।

अक्षय ने बताया बेटी को मिली जीवन की सीख : पोस्ट में उन्होंने लिखा है- "आज की मॉर्निंग वॉक छोटी नितारा के लिए जीवन का सबक बन गई। हम इस दयालु और बुजुर्ग दंपती के घर पानी की तलाश में गए थे। लेकिन उन्होंने हमारे लिए बेहद स्वादिष्ट गुड़ रोटी बनाई। सच में, दयालु होने में कुछ खर्च नहीं होता, लेकिन इससे मिलता बहुत कुछ है।"

छुट्टियां मना रही अक्षय की फैमिली : अक्षय इन दिनों अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के गांव शिलिम में छुट्टियां मना रहे हैं। जहां उन्होंने नानी सास का 80वां जन्मदिन भी मनाया था। गौरतलब है कि हाल ही में अक्षय की फिल्म 'हाउसफुल 4' रिलीज हुई है। जिसने 109 करोड़ की कमाई कर ली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay and Nitara at shillim vacation knocked couple door for water but kind couple made gur roti for them
Akshay and Nitara at shillim vacation knocked couple door for water but kind couple made gur roti for them


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/akshay-and-nitara-at-shillim-vacation-knocked-couple-door-for-water-but-they-made-gur-roti-01676399.html

फैन ने दी सलाह- अनिल कपूर को बनना चाहिए सीएम, जवाब मिला- मैं नायक ही ठीक हूं

बॉलीवुड डेस्क.महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच खींचतान जारी है। इस बीच एक फैन ने सलाह दी कि जब तक कोई हल नहीं निकलता अनिल कपूर को सीएम बनना चाहिए। फैन को उसके ट्वीट का परफेक्ट रिप्लाय देते हुए अनिल ने कहा- मैं नायक ही ठीक हूं ।

सबको पसंद आया था किरदार : विजय गुप्ता नाम के ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया - "महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक अनिल कपूर को ही मुख्यमंत्री बना कर देख लेते हैं। पर्दे पर उनके एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा है और सराहा है। देवेंद्र फडणवीसऔर आदित्य ठाकरेक्या सोच रहे हैं ??"

18 साल पहले आई थी फिल्म नायक:अनिल कपूर की फिल्म नायक 2001 में आई थी। जिसमें वे सीएम के चैलेंज एक दिन के सीएम बनने को एक्सेप्ट करते हैं। एक दिन में चलाई गई सरकार को देखकर लोग उनसे पॉलिटिक्स जॉइन करने के लिए कहते हैं। फिल्म का डायरेक्शन एस शंकर ने किया था। यह फिल्म 1999 में आई तमिल-तेलुगु फिल्म 'मुधालवन' का हिन्दी रीमेक थी।

13 मंत्री पद देने को भाजपा तैयार :महाराष्ट्र में एनडीए सरकार बनाने के लिए भाजपा शिवसेना को डिप्टी सीएम और13 मंत्री पद देने के लिए तैयार है,लेकिनगृह, राजस्व, वित्त औरनगरीय विकास जैसे विभाग देने के लिए तैयार नहीं। शिवसेना की नजर इन विभागों पर टिकीहै। पिछली सरकार में6 कैबिनेट और7 राज्यमंत्री पद दिए गएथे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, भाजपा को शिवसेना को उपमुख्यमंत्री पद देने में कोई समस्या नहीं है,लेकिन गृह मंत्री पद देने को तैयार नहीं है।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fan said Anil Kapoor should take charge as Maharashtra CM, actor replied Main Nayak hi theek hoon


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/fan-said-anil-kapoor-should-take-charge-maharashtra-cm-actor-replied-main-nayak-hi-theek-01676281.html

रणवीर सिंह ने शादी-पार्टी के लिए पोस्ट किया एड, दीपिका ने कहा- बुकिंग के लिए संपर्क करें

बॉलीवुड डेस्क. अगर आप रणवीर सिंह को अपने यहां शादी, पार्टी में बुलाना चाहते हैं तो उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण से संपर्क कर सकते हैं। यह एड हाल ही में रणवीर सिंह ने इंस्टा पर अपने सेल्फी के साथ पोस्ट किया है। मजे की बात यह है कि "एंटरटेनर फॉर हायर" कैप्शन के साथ पोस्ट की गई तस्वीर पर दीपिका ने कमेंट किया है कि बुकिंग के लिए आप मुझसे कॉन्टेक्ट करें।

बुधवार को रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर ब्लू शेरवानी के साथ सेल्फी पोस्ट की। रणवीर ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा कि "शादी सीजन आ गया है। शादी, बर्थडे पार्टी के लिए एंटरटेनर उपलब्ध है।" उनके इस पोस्ट पर पत्नी दीपिका ने कमेंट किया कि "बुकिंग के लिए संपर्क करें।" इस फिल्मी कपल के सोशल मजाक पर यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं।

फिलहाल रणवीर और दीपिका अपनी अगली फिल्म "83" में व्यस्त हैं। यह फिल्म अप्रैल 2020 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं दीपिका की फिल्म "छपाक" अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी में रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranveer Singh posted Ad for wedding-party, Deepika said- contact for booking


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/ranveer-singh-available-for-functions-and-events-deepika-commented-on-post-01676279.html

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 ट्रॉफी का उद्घाटन करेंगी करीना कपूर, कहा- मेरे लिए सम्मान की बात

बॉलीवुड डेस्क. अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी महिला और पुरुष
टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की ट्रॉफी का करीना कपूर अनावरण करेंगी। इस मौके पर करीना ने खुशी जताते हुए कहा कि मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। करीना दिवंगत भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बहू हैं।

  1. आईसीसी के महिला एवं पुरुष टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होना है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की ट्रॉफी का उद्घाटन पटौदी खानदान की बहूऔर अभिनेत्री करीना कपूर करने जा रही हैं। इस मौके पर करीना ने बताया कि "इस शाम का हिस्सा बनकर मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं उन सभी महिलाओं का उत्साहवर्धन करना चाहती हूंजो अपने देशों के लिए खेल रही हैं। उन्हें ऐसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उन्हेंदेखना सशक्तिकरण का एहसास कराता है।"

    उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के बारे में कहा कि "मेरे दिवंगत ससुर भारत के महान क्रिकेटर्स में से एक थे। इस ट्रॉफी का अनावरण करना मेरे लिए सम्मान की बात है।"

  2. फिलहाल करीना अक्षय कुमार के साथ "गुड न्यूज" में व्यस्त हैं। यह फिल्म इस साल के अंत में दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा करीना अगले साल रिलीज होने जा रही आमिर खान स्टारर "लाल सिंह चड्ढा" में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

  3. 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वालेआईसीसी कासातवांपुरुष टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा। वहीं महिला टूर्नामेंट की शुरुआत 21 फरवरी से होगी, जो की 8 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Kareena Kapoor to inaugurate ICC T20 World Cup 2020 Trophy, said- its a matter of respect for me


      source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/kareena-kapoor-is-goint-to-inaugurate-the-world-cup-t20-trophy-01676179.html

विशाल ददलानी ने संगीतकारों से कहा- बिना परमिशन हमारा गाना रीमिक्स किया तो केस कर दूंगा

बॉलीवुड डेस्क. इंड्स्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोसर और सिंगर विशाल ददलानी ने रीमिक्स करने कंपोजर्स को चेतावनी दे दी है। विशाल ने ट्विटर पर नोट लिखा कि अगर उनके गानों को रीमिक्स किया गया तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे। फिलहाल विशाल सिंगिंग रियालिटी शो "इंडियन आइडल 11" में जज की भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में नेहा कक्कर के साथ हुई किस कंट्रोवर्सी पर प्रतिक्रिया देते नजर आए थे।

साकी साकी गाने पर हुए नाराज
इस साल रिलीज हुई"बाटला हाउस" में विशाल-शेखर के गाने साकी साकी का रीमिक्स वर्जन पेश किया गया था। इस बात से नाराज विशाल ने संगीतकारों को वार्निंगनोट लिखा है। अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा कि "चेतावनी। बिना इजाजत के विशाल-शेखर के गानों को रीमिक्श ना करें। खासतौर से वो संगीतकार जो ऐसा कर रहे हैं। अगर ऐसा किया गया तो मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा।"

विशाल ने आगे कहा कि मैंने सुना है दस बहाने, देसी गर्ल, सजनाजी वारी वारी और कई अन्य गानें रीमिक्स किए जाने हैं। जाओ खुद के गाने बनाओ। इससे पहले पंजाबी संगीतकार डॉ जीयुस भी बादशाह को बिना अनुमति के गाने रीमिक्स करने के कारण लताड़ लगा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vishal Dadlani told the musicians - I will do the case if you remix our song without permission


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/vishal-dadlani-warned-the-musicians-regarding-the-remix-of-his-songs-01676127.html

बुधवार, 30 अक्टूबर 2019

असरदार मैसेज और बेहतरीन अदाकारी का मिक्सचर है 'उजड़ा चमन', कहानी की चाल रही धीमी

रेटिंग 3.5/5
3.5/5 सन्नी सिंह, मानवी गागरू, सौरभ शुक्ला
डायरेक्टर अभिषेक पाठक
प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक
म्यूजिक गौरव-रोशिन
जोनर कॉमेडी
अवधि 120 मिनट

बॉलीवुड डेस्क.उजड़ा चमन मूल रूप से राज बी शेट्टी की कन्नड़ फिल्म की रीमेक है। फिल्म में रिलेशनशिप को लेकर आज की पीढ़ी की सोच एप्रोच और पूर्वाग्रह को दिखाया गया है। गर्लफ्रेंड के तौर पर अलग सोच एप्रोच की लड़की की सबको तलाश है तो शादी के लिए हस्बैंड और दुल्हन मटेरियल की अलग खोज है। ज्यादातर मामलों में एक दूसरे की अंदरूनी खूबसूरती के बजाय बाहरी चमक-दमक और आकर्षण के साथ-साथ फ्यूचर की सिक्योरिटी को शादी के रिश्तों के लिए पैमाने बनाए जाने लगे हैं। यह फिल्म इन सारे पहलुओं को अपने किरदारों की जर्नी से एक्सप्लोर करती है।

यह फिल्म राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बेस्ट है नायक चमन कोहली 31 साल का होने वाला है और गंजा है। कॉलेज में हिंदी का टीचर है। मोहल्ले में पड़ोसियों से और कॉलेज में अपने स्टूडेंट्स से गंजेपन के चलते बार-बार उपहास का पात्र बनता रहता है। फैमिली एस्ट्रोलॉजर की तरफ से यह भविष्यवाणी भी है कि अगर उसकी शादी 31 से पहले नहीं हुई तो वह आजीवन कुंवारा रह जाएगा। यह बात चमन कोहली के माता-पिता को गवारा नहीं है। खुद चमन कोहली का भी आत्मविश्वास हमेशा डिगा हुआ रहता है। ऊपर से उस पर शादी को लेकर अपने मां बाप का जबरदस्त दबाव है। कई लड़कियों से रिजक्ट होने के बाद चमन कोहली की जिंदगी में अप्सरा नाम की लड़की दस्तक देती है। अप्सरा भी समाज के द्वारा बनाए गए लुक के संदर्भ में सो कॉल्ड फिट नहीं बैठती है क्योंकि इसलिए कि वह मोटी है। वह फाइनली कैसे चमन की जिंदगी में बदलाव लाती है, फिल्म उस बारे में है।

फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक पाठक ने किया है, जो अब तक फिल्में प्रोड्यूस करने के लिए जाने जाते रहे हैं। डायरेक्शन में यह उनका डेब्यू है। इस लिहाज से उन्होंने एक अच्छी फिल्म बनाई है। कलाकारों की कास्टिंग और उनकी अदाकारी से एक असरदार मैसेज देने में बहुत हद तक सफल भी साबित हुए है पर फिल्म की रफ्तार जरूर धीमी है। कलाकारों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है।

नायक चमन कोहली के रोल में सनी सिंह ने किरदार को सही तरीके से पॉट्रेट किया गया है। नायिका अक्षरा के रोल में मानवी गागरू की कास्टिंग परफेक्ट की गई है। भारत जैसे देश में शादी को लेकर युवक और युवती पर दिखने वाले दबाव को फिल्म सही तरीके से सामने रखती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Ujda Chaman' is a mix of effective messages and excellent performances, the story moves slowly


source https://www.bhaskar.com/bollywood/movie-review/news/ujda-chaman-movie-review-01676073.html

Game Of Thrones Showrunners Say Toxic Fanbase Put Them Off Star Wars

Terminator: Dark Fate Director Would’ve Quit If Linda Hamilton Didn’t Return

Disney And Sony Say The Media Got In The Way Of Spider-Man Deal

Game Of Thrones Creators’ Star Wars Trilogy Would’ve Been About Jedi’s Origins

Marvel Reveals Oscar Campaign Posters For Avengers: Endgame

George Lucas Meant To Have Female Stormtroopers In Star Wars

Warner Bros. Developing Starfire Origins Movie For DCEU

Jeremy Renner’s Ex-Wife Says The Avengers Star Bit Their Daughter

Warner Bros. Says They Never Thought Joker Would Inspire Violence

Capcom Says Mega Man Live-Action Movie Still In The Works

Kevin Hart Returns To Instagram With Emotional Video About Car Crash

Jason Blum Shares New Halloween Kills BTS Photo