About

Responsive Ads Here

मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019

15 साल बाद रिंग में वापसी करेंगे 'द रॉक' यानी ड्वेन जॉनसन, ट्वीट किया: आखिरकार घर वापस लौटा

हॉलीवुड डेस्क. सुपर स्टार ड्वेन जॉनसन यानी द रॉक 15 साल बाद रिंग में वापसी करेंगे। ड्वेन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- आखिरकार अपनीडब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया मेंवापसी कर रहा हूं। ड्वेन फॉक्स स्पोर्ट के शो स्मैक डाउन में शुक्रवारको नजर आएंगे।ट्वीट में ड्वेन ने अपने रेसलिंग करियर का एक वीडियो भी शेयर किया है।रॉक ने WWE से रिटायर होने और एक्टिंग फील्ड में आने के पहले करीब 8 साल तक रेसलिंग की थी।

खास मौके पर पहुंच रहे हैं रॉक : WWE 4 अक्टूबर को स्मैकडाउन की 20वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने जा रहा है। रॉक के साथ1000वें एपिसोड मेंहल्क होगन, रिक फ्लेयर, कर्ट एंजिल, मिक फोले, गोल्डबर्ग स्टिंग भी पहुंचने वाले हैं। इसके अलावावर्तमान WWE चैम्पियन कोफी किंग्स्टन भी अपना टाइटल बचान के लिए ब्रॉक लेसनर से भिड़ेंगे।

अगस्त 2018 में की है शादी :ड्वेन जॉनसन यानी दरॉक 18 अगस्त को हवाई मेंअपनी गर्लफ्रैंडऔर सिंगरलॉरेन हैशियन से चुपके से शादी करके अपने फैन्स को हैरान कर दिया था।जॉनसन और लॉरेन की मुलाकात 2006 में हुई थी, जब रॉक द गेम प्लान की शूटिंग कर रहे थे। दोनों ने 2007 में डेटिंग शुरू की थी। दोनों की दो बेटियां जैसमिन और टियाना हैं।

जॉन से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर :फोर्ब्स मैग्जीन की लिस्ट मेंदुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर ड्वेन जॉनसन टॉप पर हैं।उनकी फिल्म "जुमांजी : द नैक्स्ट लेवल" के लिए उन्हें अब तक की सबसे ज्यादा 23.5 मिलियन डॉलर फीस दी जाएगी। यह पहली बार नहीं है जब ड्वेन ने कमाई के मामले में बाजी मारी। 2016 में भी वे टॉप पर थे, जबकि 2017 और 2018 में उनका नंबर दूसरा था।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hollywood star Dwayne Johnson aka The Rock returning to WWE Smackdown on Fox TV


source https://www.bhaskar.com/bollywood/hollywood/news/hollywood-star-dwayne-johnson-aka-the-rock-returning-to-wwe-smackdown-on-fox-tv-01654965.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें