बॉलीवुड डेस्क. अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ब्लॉग लिखने के अलावा वह ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लगातार फैन्स से मुखातिब होते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में बिग बी ने लिखा, यार ये चश्मे का फैशन किसने बनाया, हैं? पर जो भी बनाया, सही बनाया आंख के चारों तरफ जो गड़बड़, यानी आगे डिफेक्ट हो गया है न, वो छिप यानी हाइड हो जाता है। रात को 3 बजे शेयर की इस पोस्ट पर फैन्स ने बिग बी को कई फनी रिप्लाई किए।
फैन्स ने दी सलाह, सो जाइए: देर रात तक सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बिग बी को कुछ फैन्स ने आराम करने की सलाह देते हुए लिखा, सर सोए नहीं क्या? एक और यूजर ने लिखा, सर क्या हुआ आज नींद नहीं आ रही है? एक और यूजर ने लिखा, सर जो जाइए। एक यूजर ने कहा, कंप्यूटर जी से पूछिए उन्हें पता होगा। एक और यूजर ने लिखा, सर रात के 3 बजे आपकी यह पोस्ट दिखाती है कि आपको हमसे जुड़े रहना कितना पसंद है। बिग बी ने 2019 में बॉलीवुड में50 साल पूरे किए हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'चेहरे', 'गुलाबो-सिताबो', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र' शामिल हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/amitabh-bachchan-drops-an-insta-post-at-3am-fans-ask-him-to-get-some-sleep-126832307.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें