
बॉलीवुड डेस्क. प्रियंका चोपड़ा 62 वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपने रेड कार्पेट अपीयरेंस के कारण पिछले दिनों ट्रोल हो गई थीं। उन्होंने राल्फ एंड लॉरेन की गाउन पहनी थी जो कि काफी बोल्ड थी और इसी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। ऐसे में हाल ही में उनकी मां मधु चोपड़ा मुंबई में एक इवेंट में पहुंचीं तो मीडिया ने प्रियंका की ट्रोलिंग पर सवाल किए जिसका उन्होंने बेहद सटीक जवाब भी दिया।
मां बोलीं-प्रियंका का शरीर है वो जो चाहेकरे
मधु चोपड़ा ने ट्रोलिंग पर कहा, मैं खुश हूं कि यह हुआ, इससे प्रियंका और ज्यादा मजबूत हो गईं। वह अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती हैं। वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहीं हैंतोउनका शरीर है, वो जो चाहेकरें औरउनके पास खूबसूरत शरीर है भी। जहां तक ट्रोलर्स का सवाल है तो वो कम्प्यूटर के पीछे छुपे हुए हैं, उनकी जिंदगी में कोई खुशियां नहीं हैंतो यह सब कहकर उन्हें अटेंशन मिलती है और मैं ऐसे लोगों को अटेंशन देना जरुरी नहीं समझती। जब प्रियंका वो ड्रेस पहनने वाली थीं तो उन्होंने मुझे फोटो भेजी थी और मुझे ड्रेस थोड़ी रिस्की लगी थी लेकिन उन्होंने इसे बहुत ही अच्छे से कैरी किया, मैं इस बात से खुश हूं कि यह अवॉर्ड्स की बेस्ट ड्रेस में से एक थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/madhu-chopra-reaction-on-priyanka-chopra-trolled-on-her-outfit-at-grammy-awards-126648820.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें