
बॉलीवुड डेस्क.कंगना रनोट इन दिनों मनाली, हिमाचल प्रदेश में अपने परिवार के साथ कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते क्वारेंटाइन टाइम स्पेंड कर रही हैं।इसी बीच वक्त निकालकर उन्होंने हैंगआउट के जरिए पिंकविला वेबसाइट से बातचीत की जिसमें उन्होंने कई सारे राज खोले।
कंगना ने ठुकरा दी थी संजू: इस इंटरव्यू में कंगना ने बताया, 'रणबीर कपूर मेरे घर आए थे और मुझे संजू में काम करने का ऑफर दिया था।मुझे रोल पसंद नहीं आया क्योंकि उसमें मेरे लायक करने को कुछ था नहीं तो मैंने उन्हें इनकार कर दिया। आप सोच सकते हैं कि कोई एक्ट्रेस रणबीर कपूर को न कह दे? लेकिन मैं मानती हूं कि मैं यहां उन फिल्मों की वजह से नहीं हूं जो मैंने की बल्कि उन फिल्मों की वजह से हूं जो मैंने नहीं की।'
सुल्तान को भी कहा था-ना: कंगना ने आगे बताया, 'मुझे सुल्तान भी ऑफर हुई थी जिसे मैंने ठुकरा दिया था।इसके बाद मुझे याद है कि आदित्य चोपड़ा ने मुझे कॉल करके कहा था-मैं तुम्हारे साथ कभी काम नहीं करूंगा। तो हां, मेरे साथ यह सब हुआ है।'
मधुबाला का रोल है ड्रीम रोल: इस इंटरव्यू में कंगना ने अपने ड्रीम रोल के बारे में भी बात की और कहा, 'मैं हमेशा से ही मधुबाला की फैन रही हूं तो मुझे स्क्रीन पर अगर उनका रोल करने का मौका मिले तो जरुर करूंगी और चाहूंगी कि आमिर खान मेरे अपोजिट कास्ट किए जाएं।अनुराग बसु ने मुझे किशोर कुमार की बायोपिक में मधुबाला का ऑफर किया था लेकिन वह फिल्म बन नहीं पाई।इसमें रणबीर कपूर किशोर कुमार की भूमिका निभाने वाले थे लेकिन तब ऐसा हो नहीं सका मगर मैं अब जरूर मधुबाला का रोल करना चाहती हूं।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/kangana-ranaut-says-ranbir-kapoor-came-to-her-home-to-offer-sanju-role-but-she-turned-it-down-127082436.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें