About

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 26 जून 2020

मनोज मुंतशिर ने बच्चे का डांस वीडियो शेयर कर लिखा- ऐसा पगला देने वाला टैलेंट नेपोटिज्म के शोरूम्स में नहीं

बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस नई नहीं है। सालों से यह बहस चल रही है। सुशांत की मौत के इस बहस को और बल मिला है। बॉलीवुड से जुड़ा हर कलाकार इस बहस में शामिल हो रहा है। नया नाम तेरी मिट्‌टी सॉन्ग के राइटर मनोज मुंतशिर का है। मनोज ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए स्टार किड्स की प्रतिभा पर तंज कसा है। मनोज ने एक बच्चे का डांस वीडियो शेयर करके उसे खोजने की अपील फैन्स से की है, ताकि उसे वे एक बेहतरीन एक्टर बना सकें।

भविष्य की जिम्मेदारी उठाने तैयार हैं मनोज

मनोज ने जिस बच्चे का डांस वीडियो शेयर किया है। वो गोविंदा के डांस नंबर्स पर गजब डांस करता हुआ नजर आ रहा है। पहले ट्वीट में मनोज ने वीडियो को ज्यादा शेयर करने की अपील की थी। दूसरे ट्वीट में उन्होंने बच्चे का पता खोजने और उसके भविष्य की जिम्मेदारी खुद उठाने की बात लिखी है। मनोज ने लिखा-इनका भविष्य मेरी ज़िम्मेदारी, और इनको ढूंढ निकालना, आपकी, लग जाइए काम पर।

कुछ ने की तारीफ, कुछ बोले वहां मत ले जाना

भले ही मनोज के इरादे नेक हैं। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत को आउटसाइडर मानने वाले और उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले बॉलीवुड से लोगों का भरोसा उठ गया है। कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर मनोज की इस सोच को सलाम कर रहे हैं लेकिन कुछ ने उनसे इस बच्चे को वहां न ले जाने की मांग कर डाली है। अंबिका नाम की यूजर ने लिखा- बॉलीवुड में इंसान नहीं हैवान रहते हैं।

##

एक अन्य यूजर ने अपने ट्वीट में इस बच्चे को पटना बिहार का बताया है। अरुणेश नाम के इस व्यक्ति ने कहा है कि अगर यह पटना का रहने वाला आकाश मित्रा है तो वह मनोज तक उसे पहुंचाने में मदद करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bollywood vs Nepotism | Manoj Muntashir shared dance video of child and wrote - such as crazy talent not found in showrooms of nepotism


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/manoj-muntashir-shared-dance-video-of-child-and-wrote-such-a-crazy-talent-not-found-in-showrooms-of-nepotism-127449300.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें