![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/27/kaaran-johar_1595856624.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में इस सप्ताह फिल्ममेकर और धर्मा प्रोडक्शन के हेड करन जौहर से पूछताछ की जाएगी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस के हवाले से यह ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा गया है, " सुशांत सिंह राजपूत मामले में फिल्म निर्माता करण जौहर का बयान इस सप्ताह दर्ज किया जाएगा।"
अब तक 38 लोगों के बयान हो चुके दर्ज
मामले में अब तक 38 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है। सोमवार को फिल्ममेकर भट्ट से लगभग 2 घंटे पूछताछ हुई। सूत्रों ने बताया कि महेश भट्ट से पुलिस ने सुशांत और रिया के रिश्तों के बारे में सवाल-जवाब किए। वे दोपहर 12 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचे और 2 बजे तक उनसे पूछताछ हुई। हालांकि, पुलिस स्टेशन के बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/sushant-singh-rajput-case-karan-johars-statement-will-be-recorded-this-week-127557176.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें