About

Responsive Ads Here

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

नारकोटिक्स ब्यूरो ने जांच के लिए 20 सदस्यों की टीम गठित की, दिल्ली से आए अफसर बॉलीवुड में ड्रग्स नेटवर्क की जांच करेंगे

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद अब मुंबई से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम जांच शुरू करने जा रही है। 20 सदस्यों की एक टीम गुरुवार दोपहर को दिल्ली से मुंबई पहुंच रही है। यह टीम, मुंबई या कहें कि बॉलीवुड में 'ड्रग्स नेटवर्क' की तलाश करेगी।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने गुरुवार को बताया, "सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है और टीम दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना ही चुकी है।" उन्होंने कहा कि जांच को गति दे दी गई है। टीम उप निदेशक (एनसीबी) केपीएस मल्होत्रा ​​की देखरेख में जांच करेगी।

बुधवार को रिया समेत 5 पर दर्ज किया गया था केस
इससे पहले एनसीबी ने बुधवार को अभिनेता रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, मैनेजर सैमुअल मिरांडा, जया साहा और एक अन्य शख्स पर एनसीबी की धारा 27 सहित नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था।

रिया पर यह केस उनके कुछ व्हाट्सऐप चैट सामने आने के बाद किया गया है। रिया के खिलाफ दर्ज धाराओं में मादक पदार्थ या साइकोट्रॉपिक पदार्थ इस्तेमाल करने पर कड़ी सजा का प्रावधान है।

पटना में सुशांत के पिता ने भी दर्ज करवाई थी एफईआर

राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा 26 जुलाई को बिहार में दर्ज केस के बाद 31 जुलाई को ईडी ने इस मामले में अपनी ओर से रिया चक्रवर्ती समेत 7 लोगों पर केस दर्ज किया था। जिसमें उनके पिता इंपटना में द्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती के नाम शामिल हैं। इनपर आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक षड्यंत्र रचने, चोरी, धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोपों के साथ केस दर्ज करवाया है। मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है और तभी से यह पूरा परिवार चर्चा में है।

इसके खिलाफ रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज करते हुए पटना में दर्ज एफआईआर को वैध बताया और इस मामले की जांच सीबीआई के हाथ में सौंप दी। राजपूत 14 जून को अपने आवास पर मृत पाए गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NCB set up 20-member team to investigate, to explore drugs network in Bollywood


source https://www.bhaskar.com/local/maharashtra/news/ncb-set-up-20-member-team-to-investigate-to-explore-drugs-network-in-bollywood-127657535.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें