About

Responsive Ads Here

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

अभिनेता महेश मांजरेकर से मांगी गई 35 करोड़ रुपए की फिरौती, एक शख्स को रत्नागिरी से गिरफ्तार किया गया

बॉलीवुड निर्देशक और अभिनेता महेश मांजरेकर से 35 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। पिछले दो दिन से मैसेज कर उनसे फिरौती की मांग की जा रही थी। मैसेज करने वाला खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम बता रहा था। अभिनेता की शिकायत पर मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने केस दर्ज कर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में दादर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ हो। एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने 32 वर्षीया एक शख्स को रत्नागिरी से पकड़ा है। मांजरेकर को जिस नंबर से फोन आया वह इसी शख्स के नाम पर रजिस्टर था। फिलहाल पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही कि क्या वाकई इसक शख्स का संबंध अबू सालेम से है या यह उसके नाम पर फर्जी ढंग से पैसे वसूलने का काम कर रहा था।

गरीबी से तंग आकर मांगे पैसे: महेश मांजरेकर

इस मामले में अभिनेता महेश मांजरेकर ने कहा,"मुझे कुछ मैसेज आया था, उसने मुझसे पैसे मांगे, फिर मैने पुलीस को इन्हें दे दिया और अब पुलीस ने उसे पकड लिया है। उसके अलावा मुझे कुछ हुआ नही। शायद वो मुर्ख था कि उसने मुझ लोकल फोन से मेसेज किया। शायद वो गरीब है और पैसे की जरुरत के कारण उसने फ्रस्टेशन में आकर मैसेज किया होगा।"

फिल्म 'वास्तव' से की थी बॉलीवुड में एंट्री
महेश मांजरेकर केवल अभिनेता ही नहीं बल्कि निर्देशक, लेखक और निर्माता भी हैं। एक दशक से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में सक्रिय महेश मांजरेकर ने संजय दत्त के साथ फिल्म 'वास्तव' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वास्तव की सफलता के बाद उन्होंने अस्तित्व और कुरुक्षेत्र जैसी फिल्में बनाई और साथ ही साथ अपने अभिनय का दम भी दिखाया।

महेश ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म वांटेड, दबंग, बॉडीगार्ड और रेडी में भी अलग- अलग किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता। महेश अपने हर किरदार में जान डाल देते हैं। उन्होंने हर फिल्म में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। महेश छत्रपति शिवाजी पर बनी मराठी फिल्म 'मी शिवाजीराजे भोसले बोलतोय' में शिवाजी की भूमिका में नजर आए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अभिनेता महेश मांजरेकर ने फिल्म 'वास्तव' से बॉलीवुड में एंट्री की थी।


source https://www.bhaskar.com/local/maharashtra/news/rs-35-crore-ransom-demanded-from-actor-mahesh-manjrekar-a-man-arrested-from-ratnagiri-127657569.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें