About

Responsive Ads Here

बुधवार, 26 अगस्त 2020

रिया चक्रवर्ती की वॉट्सऐप चैट की दूसरी किरदार जया साहा को ईडी का समन, ड्रग एंगल से जांच करने दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच के मामले में टैलेंट मैनेजर जया साहा को दोबारा पूछताछ के लिए है। साहा Kwann टैलेंट एजेंसी में एडवाइजर और सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती के लिए टैलेंट मैनेजमेंट का काम देख रही थीं। ईडी के सूत्र ने कहा कि एजेंसी उससे ड्रग एंगल के बारे में पूछताछ करना चाहती है, जो वॉट्सऐप चैट के लीक होने के बाद सामने आया है।

जया अब क्यों निशाने पर

रिया चक्रवर्ती की डिलीट की गई चैट्स में मिला दूसरा किरदार जया साहा ही हैं। जया से चैट के कुछ ऐसे हिस्से सामने आए हैं, जिसमें यह शक हो रहा है कि रिया पिछले साल नवंबर से सुशांत को कोई ड्रग दे रही थीं। एक चैट में जया साहा ने रिया से यह कहा था- पानी, चाय या कॉफी में चार ड्रॉप्स डालकर उसे (संभवत: सुशांत को) देना है। फिर 40 मिनट लगेगा। इसी जया से रिया ने 14 जून यानी सुशांत की मौत की खबर मिलने के तुरंत बाद यानी दोपहर करीब ढाई बजे बात की थी।

ऐसा है जया साहा का बैकग्राउंड

जया साहा दिल्ली से हैं। बैंगलुरु से स्कूलिंग के बाद नोएडा से एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग में मास्टर्स करने के बाद मुंबई आ गई थीं। इसके बाद जया ने 24/7 कस्टमर प्राइवेट लिमिटेड में काम किया। दूसरी कंपनी विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड थी। जया फिलहाल क्वान एंटरटेनमेंट एंड मार्केटिंग सॉल्यूशन के लिए काम करती हैं। जिसमें वे 2010 से जुड़ी हैं।

ईडी ने जब पहली बार जया को पूछताछ के लिए बुलाया था, तब से जया ने सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Know more about Jaya Saha|ED summoned again to Jaya Saha the second character of Rhea's WhatsApp deleted chat


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/ed-summoned-again-to-jaya-saha-the-second-character-of-rheas-whatsapp-deleted-chat-127654175.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें