About

Responsive Ads Here

रविवार, 27 दिसंबर 2020

सोशल मी़डिया यूजर ने पूछा- क्या आप प्रेगनेंट हैं, मीरा राजपूत ने जवाब में लिखा - नो

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वन वर्ड Q&A सेशन होस्ट किया। इसमें उनके फॉलोअर्स ने उनसे कई मजेदार सवाल पूछे। एक फॉलोअर ने उनसे पूछा कि ''क्या उनका फिल्मों में आने का प्लान है?'' जबाव में मीरा ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ 'नो' लिखा।

वहीं, किसी ने मीरा से पर्सनल सवाल पूछते हुए लिखा कि ''क्या आप प्रेगनेंट हैं?'' जिसके जबाव में उन्होंने ने लाफिंग इमोजी शेयर करते हुए 'नो' लिखा।

ऐसे ही एक यूजर ने मजेदार सवाल पूछते हुए लिखा कि ''कौन ज्यादा परेशान करता है? शाहिद कपूर या उनका बेटा?'' इसके जबाव में मीरा ने लाफिंग इमोजी के साथ LOL लिखा।

शाहिद कपूर की शादी मीरा राजपूत के साथ 2015 में हुई थी। मीरा-शाहिद के दो बच्चे हैं, जिनका नाम मिशा और जेन है। सोशल मीडिया पर मीरा अपनी फैमिली के साथ बहुत कम फोटो शेयर करतीं हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On social media, the fan asked 'Are you pregnant?', Meera gave this fun reaction


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/on-social-media-the-fan-asked-are-you-pregnant-meera-gave-this-fun-reaction-128057394.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें