About

Responsive Ads Here

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019

हेमा मालिनी पर शूट हुए 'भूत राजा बाहर आ जा' का रीमिक्स है द भूत सॉन्ग

बॉलीवुड डेस्क.अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म हाउसफुल 4 के अपकमिंग 'द भूत सॉन्ग' का फर्स्ट लुक शेयर किया है। यह गाना 1977 में आई धर्मेन्द्र की फिल्म 'चाचा भतीजा' के गाने 'भूत राजा बाहर आजा...' का रीक्रिएशन है। भूत राजा गाने को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने बनाया था।

ऐसे हुई गाने की शूटिंग :द भूत सॉन्ग की शूटिंग के लिए मुंबई में भव्य सेट बनाया गया था। जिसमें सैकड़ों नकली खोपड़ियां यूज की गई थीं। इन्हीं खोपड़ियों से एक सिंहासन भी बनाया गया था। साथ ही 500 बैकग्राउंड डांसर्स ने इसमें परफॉर्म किया है। इस गाने में अक्षय, रितेश, बॉबी, कृति, पूजा, कृति खरबंदा, जॉनी लीवर और चंकी पांडे भी नजर आएंगे।

नवाज के मेकअप में लगते थे 2 घंटे : मुंबई मिरर की खबर के अनुसार इस गाने में रामसे बाबा बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी ही इस गाने के दौरान अक्षय और उनके साथियों को यह बताएंगे कि फिल्म में उनके डबल रोल वाली समस्या क्या है।शूटिंग से पहले नवाज का मेकअप करने में 2 घंटे लगते थे। हाउसफुल-4 का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है। फिल्म दिवाली पर 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। जबकि यह गाना 16 अक्टूबर को रिलीज होगा।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
the bhoot song from housefull 4 is recreation of Bhoot raja bahar aaja from Movie chacha bhatija


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/the-bhoot-song-from-housefull-4-is-recreation-of-bhoot-raja-bahar-aaja-from-chacha-bhatija-01665595.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें