About

Responsive Ads Here

रविवार, 27 अक्टूबर 2019

कुल्फी कुमार बाजेवाला के मोहित मलिक ने जताई मां के साथ करतारपुर गुरुद्वारा जाने की इच्छा

टीवी डेस्क. गुरु नानकदेव जी की 550वीं जयंती के शुभ अवसर पर, भारत और पाकिस्तान की सरकारें जल्द ही करतारपुर गलियारे में प्रवेश के लिए आधिकारिक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगी। इससे भारत में गुरु नानक के अनुयायियों को उनके उस गुरुद्वारे का दर्शन करने में अपनी ख़ुशी व्यक्त कर रहे हैं। गुरुद्वारे जाने के इच्छुक भक्तों की इस भीड़ के बीच, एक नाम एक्टर मोहित मलिक का भी है, जो कुल्फी कुमार बाजेवाला में नजर आते हैं। मोहित ने भी पवित्र मंदिर की यात्रा करने की इच्छा व्यक्त की है।

अपनी खुशी जाहिर करते हुए मोहित मलिक ने कहा, “यह वास्तव में हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक घटना है। यह गुरु नानक जी का 550 वां जन्मदिन है, और ऐसे में यह सिखों के लिए एक बड़ा दिन है। मैं ऐसा करने के लिए दोनों देशों की सरकारों का शुक्रगुजार हूं। मैं अपनी मां के साथ करतारपुर गुरुद्वारा जाना चाहता हूं और इसके साथ ही मेरी योजना अपनी शूटिंग से गुरु नानक जयंती के लिए कुछ दिन की छुट्टी लेने की है। मैं इस गुरुद्वारा की यात्रा करने की पूरी कोशिश करूंगा। मैंने यह भी सुना है कि गुरु ग्रंथ साहिब के अंतिम कुछ उपदेश और नोट्स अभी भी वहां हो सकते हैं। मैं उन्हें पढ़ने का मौका मिलने पर उन्हें पढ़ना भी पसंद करूंगा।“ मोहित मलिक कुल्फी कुमार बाजेवाला में सिकंदर की भूमिका निभा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mohit Malik wants to go kartarpur gurudwara with her mother


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/mohit-malik-planning-for-kartarpur-gurudwara-on-guru-nanaka-s-birthday-01673149.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें