About

Responsive Ads Here

रविवार, 27 अक्टूबर 2019

हिना खान 'खतरा खतरा खतरा' के दिवाली स्पेशल एपिसोड में आएंगी नजर, पूरी हुई शूटिंग

टीवी डेस्क. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया स्टारर गेम बेस्ड शो 'खतरा खतरा खतरा' अब तक लोगों का मोरंजन करते रहा है। शो में अब तक कई जानी-मानी हस्तियों को देखा गया है, जिन्होंने मंच पर आकर खूब मस्ती की और साथ ही लोगों को एंटरटेन किया।

हाल ही में, टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान ने शो के आने वाले दिवाली स्पेशल एपिसोड के लिए शूटिंग की। शो के फॉर्मेट के अनुसार उन्होंने एक सच्ची स्पोर्ट्समेन स्पिरिट के साथ अलग-अलग एक्टिविटीज की। इस दिवाली स्पेशल एपिसोड में, शो के एक्टर्स और क्रू मेंबर्स ने भी छोटे बच्चों को अलग-अलग गिफ्ट्स जैसे कि खेल बॉक्स, स्कूल बैग, बोतलें, चॉकलेट आदि गिफ्ट्स देकर उनके बीच खुशी फैलाने की पहल की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hina Khan will appear in special episode of Khatra khatra khatra


source https://www.bhaskar.com/bollywood/tv/news/tv-hina-khan-to-be-appeared-in-special-episode-of-khatra-khatra-khatra-01673257.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें