About

Responsive Ads Here

सोमवार, 14 अक्टूबर 2019

पूरा हुआ वरुण धवन का सपना, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक में लीड रोल करेंगे

बॉलीवुड डेस्क. वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात पर मुहर लगा दी है कि वे परमवीर चक्र से सम्मानित सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक कर रहे हैं। फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है लेकिन इसका डायरेक्शन 'बदलापुर' बनाने वाले श्रीराम राघवन करेंगे।

वरुण का सपना था सोल्जर बनने का :वरुण ने लिखा है- ये मेरा हमेशा से सपना रहा है कि मैं देश के एक सैनिक का रोल करूं। यह मेरी एक बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है। अब और इंतजार नहीं कर सकता कि श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित अरुण खेत्रपाल की यह फिल्म बिग स्क्रीन पर लाई जा रही है। दिनेश विजन के प्रोडक्शन में अलग ही विजन होता है, लेकिन इस बार इमोशन भी है। उम्मीद करते हैं कि मुकेश खेत्रपाल और पूना हॉर्स को गर्व महसूस करवा सकें। जय हिन्द दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूं कि आपको निराश नहीं करूंगा।

रेड सर्किल में परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल

14 अक्टूबर को है बर्थ एनिवर्सरी : 17 पूना हॉर्स यूनिटकेसेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की 14 अक्टूबर को 69वीं बर्थएनिवर्सरी है। 1971 में पाकिस्तान के साथ हो रही जंग के दौरान 16 दिसम्बर को 21 साल का यह जवान शहीद हो गया। उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। अरुण की बहादुरी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान डिफेंस की वेबसाइट पर भी उनकी कहानी मौजूद है।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Varun Dhawan reunites with Sriram Raghavan for Second Lieutenant Arun Khetarpal biopic
Varun Dhawan reunites with Sriram Raghavan for Second Lieutenant Arun Khetarpal biopic


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/varun-dhawan-reunites-with-sriram-raghavan-for-second-lieutenant-arun-khetarpal-biopic-01664557.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें