बॉलीवुड डेस्क.अनिल कपूर 24 दिसंबर को अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'मलंग' के मेकर्स ने फिल्म से उनका लुक शेयर किया है। जिसमें वे पुलिस ऑफिसर की ड्रेस पहने हुए और गॉगल लगाए हैं। वहीं उनकी नेमप्लेट पर नाम अनजनेय अगाशे लिखा हुआ है। 'मलंग' वेलेंटाइन डे पर14 फरवरी 2020 में रिलीजहोगी।
मलंग में अनिल के अलावा आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और दिशा पाटनी भी नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म का डायरेक्शन मोहित सूरी कर रहे हैं। टीम को हाल ही में एक साथ पार्टी करते हुए देखा गया था जहांसभी अपने स्टाइलिश अंदाजमें नजर आये। इस पार्टी की मेजबानी खुद अनिल कपूर ने की थी।
फिल्म की शूटिंग गोवा और मॉरीशस के खूबसूरत लोकेशन पर की जा रही है। टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
##सोनम ने लिखा -हमेशा जवान हैं आप : पिता को विश करते हुए सोनम ने एक फोटो शेयर किया है। जिसमें अनिल सोनम और रिया को गोद में लिए हुए हैं और वे केक काट रही हैं। फोटो के साथ सोनम ने लिखा है- "सबसे ज्यादा प्रेरणादायक, समझने वाले और परिवार के सबसे जिंदादिल सदस्य हैं। लगातार मेरा सपोर्ट सिस्टम और मेरी ताकत बने रहने के लिए आपका धन्यवाद पापा। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। आप जो हैं और आपने हमारे लिए जो किया है उन सबके लिए। हैप्पी 21st, हमेशा जवान, जन्मदिन की शुभकामनाएं।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/malang-makers-shared-anil-kapoors-look-daughter-sonam-kapoor-said-he-is-still-21-year-old-126370101.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें