About

Responsive Ads Here

रविवार, 29 दिसंबर 2019

वेकेशन मोड में बॉलीवुड, कंगना पहुंची मनाली तो कपूर सिस्टर्स ने स्विटजरलैंड का किया रुख

बॉलीवुड डेस्क. साल 2019 को जाने में कुछ ही दिन बाकी हैं। इसके पहले ही बॉलीवुड वेकेशन मोड में पहुंच गया है। कपूर सिस्टर्स जहां स्विटजरलैंड में सेलिब्रेट कर रही हैं, वहीं अनिल कपूर अपने परिवार के साथ लंदन में हैं। कुछ सेलेब्स जहां बर्फीले देशों में जश्न मनाने गए हैं तो कुछ ने समंदर के किनारों को चुना हैं। तस्वीरों में देखिए कौन कहां नए साल का स्वागत करने पहुंचा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bollywood on vacation mode before coming new year 2020 Kangana reach Manali, Kapoor Sisters turned to Switzerland
स्विटजरलैंड में कपूर सिस्टर्स की मुलाकात वरुण धवन से भी हुई।
कंगना इन दिनों मनाली में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं।
अनिल बेटी रिया-सोनम, आनंद और पत्नी सुनीता के साथ लंदन में नए साल के जश्न की तैयारी कर रहे हैं।
परिणीति चोपड़ा म्यूनिख जर्मनी में क्रिसमस से मौजूद हैं और वहां की सर्दियां इंजॉय कर रही हैं।
स्विटजरलैंड में करीना और करिश्मा के साथ सैफ अली खान और तैमूर भी इंजॉय कर रहे हैं।
एकता कपूर, करिश्मा तन्ना, अनीता हंसनंदानी और रिद्धिमा पंडित मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं।
अनुष्का शर्मा भी पति विराट कोहली के साथ नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में हैं।


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/bollywood-on-vacation-mode-before-coming-new-year-2020-kangana-reach-manali-kapoor-sisters-turned-to-switzerland-126404232.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें