बॉलीवुड डेस्क.सोमालियन फिल्म मेकर सालाह अहमद को नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया में उसकी खोई हुई फिल्म के प्रिंट 34 साल बाद मिल गए। इन प्रिंट को सालाह हर कहीं खोज चुके थे, लेकिन वे उन्हें कहीं नहीं मिले। NFAI ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। फिल्म् का नाम 'अ सोमाली दरविश' है।
NFAI के डायरेक्टर प्रकाश मडगम के साथ सोमालियन फिल्म मेकर सालाह अहमद की मार्क ब्रेक ने इस खुशी को कैमरे में कैद किया। सालाह ने अपनी फिल्म के प्रिंट मिलने की खुशी में कहा- मैं आज बहुत भावुक हूं। फिल्म रील्स पाने की इस खुशी को बयां करने मेरे पास शब्द नहीं हैं। यह ऐसा है जैसे आपको अपना बच्चा सालों बाद वापस मिल गया है। इस फिल्म का कहीं भी सिंगल प्रिंट भी नहीं था। मैं फिल्म आर्काइव का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इसे संभाल कर रखा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/the-somalian-film-maker-got-his-film-in-national-film-archive-of-india-after-34-years-saying-like-a-lost-child-is-found-126392970.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें