बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान रिश्ते निभाने के लिए मशहूर हैं और इसी लाइन पर उनका परिवार भी चलता है। इसी के चलते भाई सलमान के 54वें जन्मदिन को यादगार बनाने छोटी बहन अर्पिता ने अपनी दूसरी डिलीवरी की प्लानिंग इसी दिन की। अर्पिता ने डिलिवरी के लिए खास तौर से 27 दिसंबर का दिन चुना था क्योंकि वह अपने भाई सलमान को 54 वें जन्मदिन पर खास तोहफा देना चाहती थीं।
सलमान के मैनेजर के मुताबिक, भले ही इसमें रिस्क थी, लेकिनअर्पिता ने भाई के लिएयह सब कुछ प्लान करके किया। गुरुवार देर रात अर्पिता सलमान के बर्थ-डे के केक कटिंग सेरेमनी में मौजूद थीं और उसके बाद हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हो गई थीं और सुबह उन्होंने बेटी 'आयत' को जन्म दे दिया।
खान फैमिली की18वीं सदस्यबनीं आयत
अर्पिता के पति आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर बेटी के जन्म की पुष्टि करते हुए लिखा, ''हमारी बेटी आयत शर्मा आ गई है।आप सबकी दुआओं का शुक्रिया।''इसी के साथ स्टेटमेंट भी जारी करते हुए अर्पिता और आयुष ने कहा, ''हमें यह बताने में अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारे घर में बेटी का जन्म हुआ है। इस खास मौके पर, हम परिवार, दोस्तों और सभी शुभचिंतकों को उनके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद कहना चाहते हैं। यह यात्रा आप सबके प्यार और आशीर्वाद के बिना पूरी नहीं हो सकती थी।''
जटिल और पीड़ाभरी होती है सी-सेक्शन डिलीवरी
गाइनेकोलॉजिस्ट मनीषा शर्मा बताती हैं कि सी-सेक्शन या सीजेरियन डिलीवरी जटिल और पीड़ा भरी होती है। नॉर्मल की तुलना में इसमें मां और बच्चे दोनों की जान को खतरा होता है। सी-सेक्शन डिलीवरी में पेट के निचले हिस्से यानी गर्भाशय में चीरा लगाकर बच्चे को बाहर निकाला जाता है। डाक्टर पहले कोशिश करते हैं कि बच्चे की नॉर्मल डिलीवरी हो जाए, लेकिन
हालांकि अब इस प्रकार की डिलीवरी बिल्कुल सुरक्षित मानी जाती है, लेकिन इसके बाद मां के शरीर को ठीक होने में समय लग जाता है। बच्चे को जन्म देने के बाद के थका देने वाले अनुभव के बाद शरीर में बहुत दर्द होता है, और कई बार ब्लीडिंग जैसी परेशानी भी हो सकती है।
गोद ली हुई बेटीअर्पिता ने जोड़ा पूरे परिवार को
अर्पितासलीम खान की गोद ली हुई बेटी हैं लेकिन पूरा परिवार उन्हें जान से ज्यादा चाहता है। खासकर अर्पिता सलमान के बेहद करीब हैं। 1981 में सलीम खान ने जब हेलन से दूसरी शादी की तो उन्हें कोई संतान नहीं हुई जिसके बाद दोनों ने एक बच्चे को गोद लेने की सोची और इस तरह अर्पिता परिवार में आईं। सलीम खान के बच्चों में सबसे बड़े सलमान खान, फिर अरबाज खान, सोहेल खान, अलविरा अग्निहोत्री और फिर सबसे छोटी अर्पिता खान शर्मा हैं। अर्पिता ने लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन मार्केटिंग और मैनेजमेंट की डिग्री ली है। वह मुंबई में बतौर आर्किटेक्ट एक इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म में काम कर चुकी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/arpita-made-brother-salmans-birthday-special-gave-birth-to-daughter-aayat-with-complete-planning-126393046.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें