हॉलीवुड डेस्क. देश भर में शीर्ष नेताओं की चर्चा के बाद डिंटेशन सेंटर को लेकर बहस तूल पकड़ती जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने डिटेंशन सेंटर बनाए जाने की बात पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि डिटेंशन सेंटर बनाया जाना एक सतत प्रक्रिया है। अगर कोई अवैध अप्रवासी या बिना दस्तावेजों वालेसंदिग्धनागरिक पकड़ा जाता है तो उसे इसमें रखा जाता है। हालांकि मोदी ने इस बात को नकारा था, उन्होंने कहा था कि ऐसे सेंटर बनाए जाने की खबर महज अफवाह है।
दरअसल, इमिग्रेशन या डिंटेशन सेंटर वह जगह होती है, जहां वीजा उल्लंघन, अवैध प्रवेश या अनधिकृत तरीकों से देश में आने वाले लोगों को रखा जाता है। कई चर्चाओं और बहस के बाद भी यह शब्द समझ से परे हो सकता है, लेकिन हॉलीवुड हिस्ट्रीमें कुछ मशहूरफिल्में बनी हैं जिन्होंनेडिटेंशन सेंटरकी हकीकत को फिल्मी पर्दे पर बहुत ही गंभीरता से दिखाया है।
सबसे ज्यादा बात होती है स्टीवन स्पीलबर्ग की 'शिंडलर्स लिस्ट' की
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bollywood/hollywood/news/these-films-tell-the-truth-of-detention-centers-the-life-of-prisoners-passes-in-panic-126378266.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें