About

Responsive Ads Here

बुधवार, 25 दिसंबर 2019

बोमन ने किया वायरस को याद, राजू बोले- बड़ी उम्र के आमिर के चक्कर में माधवन-शरमन बने थे कॉलेज स्टूडेंट

बॉलीवुड डेस्क.बुधवार 25 दिसंबर को '3 इडियट्स' को रिलीज हुए दस साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में वायरस का रोल निभाने वाले बोमन ईरानी ने एक फोटो शेयर कर फिल्म से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए हैं। वहीं इसकी मेकिंग से जुड़े यादगार किस्से बता रहे हैं खुद डायरेक्टर राजकुमार हिरानी।

बोमन लिखते हैं-बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन प्रतिभाओं के साथ काम करने और सबसे यादगार कहानियों में से एक को जीवंत करने का एक मजेदार और यादगार अनुभव था।मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस कहानी का हिस्सा था। आजहम 3इडियट्स के 10 सालों का जश्न मना रहे हैं।

राजू बताते हैं -जब फिल्म लिखी गई तो तीनों मेन लीड का बतौर किरदार 20 से 21 साल का होना था। हमने कास्टिंग के वक्त तय किया कि नए लोगों के साथ बनाएंगे। कुछ अच्छे भी मिले पर तीनों हीरो के रोल वाले कलाकारों की आपस में कैमिस्ट्री जम नहीं रही थी। हम तीनों हीरो के रोल में छह महीने तक नए लोगों को ढूंढते रहे, फिर आमिर से मुलाकात हुई। उन्होंने सुनते ही कहा, वो करना चाहते हैं। पर हम शंका में थे कि वो यंग कैसे दिखेंगे? हालांकि, आमिर को कॉन्फिडेंस था कि वो कर लेंगे। उस वक्त वो 'गजनी' के जोन में थे तो उनकी बॉडी बनी हुई थी। फिर भी उन्हें यकीन था कि वो रैंचोकी बॉडी एक्वॉयर कर लेंगे। वो आ गए बोर्ड पर तो फिर बाकी दो कैरेक्टर्स के लिए भी आमिर की उम्र के आसपास के कलाकार ढूंढने लगे। फिर माधवन और शरमन भी मिले। बाकी क्लासमेट्स भी थोड़े ज्यादा उम्र के ही कास्ट किए। ताकि अंतर न दिखे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Boman remembered his role of virus in 3 idiots, Raju hirani said - Madhavan-Sharman joshi became college student in the affair of Aamir khan of old age


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/boman-remembered-his-role-of-virus-in-3-idiots-raju-hirani-said-madhavan-sharman-joshi-became-college-student-in-the-affair-of-aamir-khan-of-old-age-126378282.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें