
हॉलीवुड डेस्क. सिंगर निकी मिनाज के भाई जेलनि मराज को नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में 25 साल की जेल हो गई है। मराज पर अपने लॉन्ग आईलैंड स्थित घर पर 11 वर्षीय बच्ची का यौन शोषण किया था। न्यूयॉर्क कोर्ट के जज रॉबर्ट मैकडॉनल्ड ने सोमवार को आरोपी को सजा सुनाई।
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार एक जज ने साल 2017 में मराज को बाल यौन उत्पीड़न का दोषी ठहराया था। मामले की सुनवाई को दौरान पीड़िता ने बयान दिए थे कि 2015 में जब उसकी मां काम पर थी, तब आरोपी ने कई बार यौन शोषण किया। वहीं पीड़िता के भाई ने आरोपी के खिलाफ गवाही दी थी।
आरोपी ने मांगी माफी
बाल यौन शोषण के आरोपी मराज ने सोमवार को कोर्ट से माफी मांगी। अंग्रेजी वेबसाइट एपीन्यूज के अनुसार आरोपी ने कहा कि, उसे शराब संबंधित परेशानियां थी और वो दूसरा मौका चाहता है। वकील के अनुसार मराज हाइपरटेंशन, गाउट और एनिमिया जैसी बीमारियों से पीड़िता है।
डेली मेल के अनुसार पीड़िता उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या करना चाहती थी। पीड़िता ने कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि मैं बिना घबराए एक दिन भी निकाल सकती थी। मुझे महसूस होता था कि मेरे पास आवाज नहीं है।'
निकी ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
समचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक निकी ने कभी भी अपने भाई के केस पर टिप्पणी नहीं की है। हालांकि साल 2015 में मराज जब पहली बार गिरफ्तार हुआ तब निकी ने बेल के लिए एक लाख डॉलर दिए थे।
निकी के पति कैनेथ पेटी भी पर भी है रेप काआरोप
निकी ने साल 2019 में कैनेथ पेटी से शादी की थी। खास बात है कि कैनेथ पर भी साल 1995 में 16 वर्षीय युवती से दुष्कर्म के आरोप लगे थे, जिसके चलते उन्होंने चार साल जेल में बिताए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bollywood/hollywood/news/nicki-minajs-brother-accused-of-raping-a-minor-sentenced-25-years-in-jail-126617667.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें