About

Responsive Ads Here

मंगलवार, 28 जनवरी 2020

एक्स-ब्वॉयफ्रेंड अक्षत के साथ लोनावला में हॉलिडे मना रहीं जान्हवी कपूर, तस्वीरों में दिखी बेहतरीन बॉन्डिंग

बॉलीवुड डेस्क. जान्हवी कपूर अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड अक्षत रंजन के साथ लोनावला में हॉलिडे मना रही हैं। अक्षत के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए जान्हवी ने कुछ तस्वीरें अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इनमें अक्षत और जान्हवी की बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। कभी वह खाने का लुत्फ़ उठाते हुए तो कभी लोनावला की खूबसूरत लोकेशन में फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं। जान्हवी ने हॉलिडे का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह एक मॉल में जंपिंग का मजा लेते हुए दिख रही हैं।

साथ पढ़े हैं अक्षत-जान्हवी: अक्षतने बॉस्टन की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। यहीं से जाह्नवी ने भी पढ़ाई की है। अक्षत की श्रीदेवी के साथ भी काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। कई फैमिली फंक्शन के दौरान भी उन्हें जान्हवी के साथ देखा गया है। हालांकि, बीच में दोनों के बीच मनमुटाव और ब्रेकअप की खबरें सुनने को मिली थीं लेकिन अब लग रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है।

3 फिल्मों में बिजी हैं जान्हवी: जान्हवी इन दिनों तीन फिल्मों में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा वह 'दोस्ताना 2' की शूटिंग कर रही हैं। इन दो फिल्मों के अलावा जान्हवी मल्टीस्टारर फिल्म 'तख़्त' में भी नजर आएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Janhvi Kapoor holidaying with rumoured ex-boyfriend Akshat Rajan in Lonavala
Janhvi Kapoor holidaying with rumoured ex-boyfriend Akshat Rajan in Lonavala
Janhvi Kapoor holidaying with rumoured ex-boyfriend Akshat Rajan in Lonavala
Janhvi Kapoor holidaying with rumoured ex-boyfriend Akshat Rajan in Lonavala


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/janhvi-kapoor-chills-with-rumoured-ex-boyfriend-akshat-rajan-in-lonavala-126625665.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें