बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के चलते देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित हो चुका है। लॉकडाउन के चलते मिले फ्री टाइम का बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। एक्ट्रेस अदा शर्मा भी खाली समय को प्रोडक्टिव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। वह लगातार इंस्टाग्राम पर कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कर फैन्स को अपने डेली रूटीन के बारे में जानकारी दे रही हैं। हाल ही में अदा ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने मजेदार अंदाज में घर में साफ-सफाई करने का तरीका शेयर किया है।
साफ-सफाई के साथ एक्सरसाइज: अदा ने जो नया वीडियो शेयर किया है, उसमें वह एक्सरसाइज के साथ-साथ साफ-सफाई और पोछा लगाती दिख रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-उन सभी दोस्तों को टैग करें जिन्हें आप यह करते देखना चाहते हैं! क्रिएटिव कटका अदा की अदा स्टाइल! आप में से कई लोग कहते होंगे कि घर की साफ-सफाई के चक्कर में एक्सरसाइज का टाइम नहीं मिलता तो मेरे पास आपके लिए एक सॉल्यूशन है। अगर फोन बजे तो ध्यान मत भटकने देना,बुलाते हैं और जा भी सकते हैं, लेकिन कोरोना के बाद तब तक लिए घर पर रहें, सुरक्षित रहें और साफ रहें। अदा ने 2008 में 1920 से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद हसीं तो फंसी, कमांडो 2, कमांडो 3, बायपास रोड जैसी फिल्मों में काम किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/adah-sharma-shares-a-funny-video-explains-the-trick-of-cleaning-with-exercise-127046963.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें