बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायस संकट के बीच अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने दुनियाभर के फैन्स को घर में रहने की हिदायत दी है। उन्होंने अलग-अलग देशों में मौजूद अपने फैन क्लब्स के नाम एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा की है, जिसमें वे यह उम्मीद जता रही हैं कि उनके सभी फैन्स घरों के अंदर रह रहे होंगे।
अनुष्का ने लिखा- सभी लोग सुरक्षित रहें
अनुष्का ने पोस्ट में लिखा है, "इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर भारत और दुनियाभर के मेरे सभी फैन क्लब्स को प्यार और शुभकामनाएं। उम्मीद है कि आप सभी घरों के अंदर रह रहे होंगे। सभी लोग सुरक्षित रहें।"

गौरतलब हैं कि अनुष्का के फैन क्लब भारत के साथ-साथ दुनियाभर के ऐसे कई देशों में फैले हुए हैं, जो कोरोनावायरस की चपेट में हैं। इनमें ब्राजील, पेरू, यूनाइटेड किंगडम, स्विट्ज़रलैंड, नीदरलैंड्स, जर्मनी, दुबई, सऊदी अरब, अबू धाबी, इंडोनेशिया, थाईलैंड और अफगानिस्तान जैसे देश शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/anushka-sharma-asks-her-fan-clubs-to-stay-at-home-to-stop-the-spread-of-coronavirus-127047025.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें