
मशहूर म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान नहीं रहे। रविवार देर रात कोरोनावायरस के संक्रमण से उनकी मौत हो गई। 7 साल पहले वाजिद ने अपने पिता को खोया था। लेकिन उन्होंने उन्हें अपनी यादों से कभी नहीं जाने दिया। 11 महीने पहले वाजिद ने पिता की छठी पुण्यतिथि पर इमोशनल पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वे उन्हें बहुत याद करते हैं और उनसे दोबारा मिलने तक इंतजार कर रहे हैं।
वाजिद ने लिखा था, "आपके बगैर 6 साल गुजर गए पापा। लेकिन एक भी दिन आपके बारे में सोचे बगैर नहीं बीता। जिंदगी काफी कुछ बदल चुकी है। लेकिन जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं, मैं आपको और भी ज्यादा याद करता जा रहा हूं। आपकी कमी बहुत महसूस होती है। आपसे दोबारा मिलने तक इंतजार कर रहा हूं। हमेशा आपको प्यार करता हूं, याद करता हूं।"
1999 में म्यूजिक डायरेक्शन की शुरुआत
साजिद-वाजिद की जोड़ी ने 1999 में सलमान खान स्टारर 'प्यार किया तो डरना क्या' से संगीत में डायरेक्शन की शुरुआत की थी। हालांकि, फिल्म में उनका एक ही गाना 'तेरी जवानी' ही था। इसके बाद 'हैलो ब्रदर', 'चोरी चोरी', 'मुझसे शादी करोगी', 'पार्टनर', 'वीर', 'जुड़वां 2' और 'दबंग 3' समेत कई फिल्मों में संगीत दिया। उनके निर्देशन में बना आखिरी सॉन्ग 'भाई भाई' पिछले दिनों ईद पर रिलीज हुआ, जिसे सलमान खान ने आवाज दी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/when-wajid-khan-shared-emotional-post-for-his-late-father-writes-waiting-till-i-meet-you-again-127362964.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें