About

Responsive Ads Here

सोमवार, 22 जून 2020

3 साल पहले राम रहीम के राज खोले थे, कहा था- फिल्म दिलाने के बहाने बेडरूम तक ले गया

सोनू निगम ने अपने वीडियो भूषण कुमार को धमकी दी है कि अगर वे अब भी नहीं समझते तो वे मरीना कुंवर का वीडियो यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड कर देंगे।

सोनू के इस वीडियो के वायरल होते ही मरीना अचानक से सुर्खियों में आ गई हैं। टीवी एक्ट्रेस और मॉडल मरीना तीन साल पहले उस वक्त भी चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की अय्याशियों का खुलासा किया था।

अगस्त 2017 में डेरा प्रमुख राम रहीम को दो साध्वियों के रेप के मामले में दोषी ठहराने के बाद कोर्ट ने 20 साल कैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद जब राम रहीम को जेल भेजा गया तब मरीना कुंवर ने राम रहीम की करतूतों का चिट्ठा खोला था। मरीना ने बताया था कि राम रहीम ने उसे फिल्म दिलाने के बहाने गलत तरीके से टच किया था और गुफा में ले गया था।

सीआईडी में कर चुकीं हैं काम
बात अगर मरीना के वर्क की करें तो उन्हें सीआईडी, आहट, शपथ, जग्गू दादा देखा गया था। 2017 में यह भी खबरें आई थीं कि वे अक्षय कुमार के साथ मिलियन डॉलर बेबी के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगी, हालांकि यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका।मॉडलिंगकर चुकीं मरीनाबोल्ड फोटोशूट के लिए भी जानी जाती हैं।

2016 में हुआ था ब्रेकअप

मरीना का टीवी एक्टर मयूर वर्मा के साथ जुड़ा। हालांकि 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। मरीना अब भी मयूर को अपना अच्छा दोस्त मानती हैं और उनके शोज देखती हैं। साथ ही उनके काम की तारीफ भी करती हैं।बाद में इन दोनों को बिग बॉस के नौवें सीजन के लिए अप्रोच किया गया। मरीना शो में एक टास्क के दौरान प्रिंस नरूला और ऋषभ सिन्हा के साथ नजर आईं थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Marina Kuwar| everything you want to Know About Model Actress Marina Kuwar


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/marina-kuwar-everything-you-want-to-know-about-model-actress-marina-kuwar-127435689.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें