About

Responsive Ads Here

गुरुवार, 4 जून 2020

61 साल की हुईं नीना गुप्ता, फिल्मों में उनके पति की भूमिका निभा चुके गजराज राव ने कहा, 'सोलहवीं सालगिरह की बधाइयां'

नीना गुप्ता 4 जून को 61 साल की हो गई हैं। इस मौके पर नीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा, मेरा हैप्पी बर्थडे। नीना वीडियो में कहती हैं-आप सबकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। ढेर सारा प्यार। वीडियो में नीना कई सारे फ्लाइंग किस भी देती नजर आती हैं।

कलीग्स ने दी बधाई: नीना को जन्मदिन पर उनके इंडस्ट्री कलीग्स ने बधाई दी।शुभ मंगल ज्यादा सावधान और बधाई हो जैसी फिल्मों में उनके पति की भूमिका निभा चुके गजराज राव ने इन्स्टाग्राम पर लिखा, बेहतरीन को-एक्टर और जिंदादिल इंसान नीना जी को सोलहवींसालगिरह की ढेर सारी बधाइयां।

गजराज राव और आयुष्मान खुराना की इंस्टाग्राम स्टोरीज

आयुष्मान खुराना ने नीना जी के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हेंजन्मदिन की बधाई दी।

सिंगर नेहा कक्कड़ ने कहा, हैप्पी बर्थ-डे मैम, आप मुझे और कई लड़कियों की प्रेरणा हैं। आपको अच्छा स्वास्थ्य और ढेर सारी खुशियां मिलें।

मुक्तेश्वर में हैं नीना: नीना का लॉकडाउन पीरियड पति विवेक मेहरा के साथ मुक्तेश्वर में बीत रहा है।वह दो दिन के लिए पिकनिक मनाने वहां गई थीं और लॉकडाउन घोषित होने के बाद वहीं रुक गईं।

नीना ने एक इंटरव्यू में कहा था,हम बहुत लकी हैं कि हम इतनी खूबसूरत जगह पर समय बिता रहे हैं। यहां हमारा छोटा सा घर है, हमारा स्टाफ है। ये छोटी जगह है इसलिए किराने के सामान की भी कोई समस्या नहीं है। हम आराम से अपना समय बिता रहे हैं।

इन फिल्मों में आईं नजर : पिछले कुछ समय में नीना की फिल्में शुभ मंगल ज्यादा सावधान, बधाई हो, पंगा आई हैं। जिनमें उनके काम की सराहना की गई। खबरें हैं कि नीना इंडियन क्रिकेट टीम की 1983 की वर्ल्डकप जीत पर बन रही फिल्म 83 में कैमियो करती नजर आएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
As Neena Gupta turns 61, Gajraj Rao wishes her sweet 16 birthday


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/as-neena-gupta-turns-61-gajraj-rao-wishes-her-sweet-16-birthday-127373651.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें