About

Responsive Ads Here

सोमवार, 1 जून 2020

अर्जुन कपूर ने दिवंगत वाजिद के साथ फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, बोले- ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात है

मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान अब हमारे बीच नहीं हैं। रविवार रात मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। जिसके बाद बॉलीवुड से जुड़े तमाम लोगों ने उनके असमय निधन पर शोक जताया। एक्टर अर्जुन कपूर ने भी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उनके साथ बिताए वक्त को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अर्जुन ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मुझे अब भी इस पर भरोसा नहीं हो रहा है... ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात है जब हम अपनी फिल्म तेवर के लिए बैठकें कर रहे थे। गर्मजोशी से मिलने वाले और सबसे सभ्य आत्माओं में से एक व्यक्ति को जानने की खुशी मुझे प्राप्त थी। उनके चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान और दिल में एक गीत रहता था... वाजिद भाई संगीत और यादों के लिए आपका धन्यवाद। आपकी आत्मा को शांति मिले प्यारे दोस्त।'

संजय कपूर ने भी 'तेवर' को याद किया

अर्जुन के अंकल संजय कपूर ने भी साल 2015 में आई फिल्म तेवरकी मेकिंग के दौरान वाजिद के साथ बिताए वक्त को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अपनी पोस्ट में संजय ने लिखा, 'वाजिद भाई आपकी आत्मा को शांति मिले। तेवर के संगीत के लिए हुई हमारी बैठकों को कभी नहीं भूलूंगा, जीवन से भरपूर और बेहद प्रतिभाशाली, आपकी बहुत ज्यादा याद आएगी। परिवार के प्रति संवेदना।' संजय फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक थे।

##

सोनम कपूर ने भी दी श्रद्धांजलि

अर्जुन की कजिन सोनम कपूरी आहूजा ने भी अपनी फिल्म 'डॉली की डोली' के एक इवेंट की तस्वीर शेयर करते हुए वाजिद के निधन पर दुख जताया। उन्होंने जो तस्वीर शेयर की उसमें वाजिद सोनम की चुन्नी पकड़े नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'आपकी आत्मा को शांति मिले वाजिद खान।'

##

रविवार देर रात हुआ निधन

42 वर्षीय वाजिद खान का निधन मुंबई के चेंबूर स्थित एक हॉस्पिटल में रविवार देर रात हो गया। वे लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे, और हाल ही में उन्हें कोरोना भी हो गया था। जिसके बाद वे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे। इसी दौरान इम्युनिटी कमजोर हो जाने पर उनकी हालत बिगड़ती चली गई और वेंटिलेटर पर शिफ्ट करने के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संगीतकार साजिद-वाजिद की जोड़ी ने अर्जुन कपूर की फिल्म 'तेवर' में संगीत दिया था। (फोटो/वीडियो अर्जुन कपूर की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/arjun-kapoor-shares-picture-with-wajid-khan-and-remembers-him-127362759.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें