About

Responsive Ads Here

मंगलवार, 2 जून 2020

सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज ने खाली समय में फार्महाउस के आसपास उठाया साइकिलिंग का मजा

सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज लॉकडाउन की शुरुआत से ही पनवेल फार्महाउस में हैं। जैकलिन सलमान के एक फैमिली फंक्शन को अटेंड करने के लिए वहां गई थीं और लॉकडाउन घोषित होने के बाद वह पिछले ढाई महीने से वहीं रह रही हैं।

हाल ही में कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें दोनों फार्महाउस के आसपास साइकिलिंग का मजा उठाते दिख रहे हैं। यह वीडियो इनके फैनपेज पर शेयर किए गए हैं।

##

फार्महाउस में शूट कर चुके गाना: इससे पहले लॉकडाउन में मिले खाली समय का फायदाउठाते हुए सलमान ने जैकलिन के साथ एक गाना तेरे बिनारिलीज किया था। इस गाने को उन्होंने खुद गाया और डायरेक्ट किया था।

गाने की सारी शूटिंग भी उनके फार्महाउस में ही हुई थी। सलमान ने इस गाने की शूटिंग को चार दिन में केवल तीन लोगों की मदद से ही शूट कर लिया था।

उन्होंने कहा था कि यह बेहद सस्ता निर्देशन रहा जिसमें मेक-अप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट की भी जरूरत नहीं पड़ी।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan, Jacqueline Fernandez enjoy cycle rides in Panvel


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/salman-khan-jacqueline-fernandez-enjoy-cycle-rides-in-panvel-127366348.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें