लॉकडाउन के चलते कई बड़ी फिल्मों की रिलीज टाली गई है वहीं कई ऐसी फिल्में भी हैं जिन्हें अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। हाल ही में मेकर्स ने ‘गुलाबो-सिताबो’, ‘शकुंतला देवी’ और ‘भुजः द प्राइड ऑफ नेशन’ फिल्म को डिजिटली रिलीज करने का फैसला लिया है। इसी बीच कंगना ने अपनी फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की बात पर एतराज जताया है।
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू मे ओटीटी और थिएटर रिलीज होने पर कंगना ने अपने विचार सामने रखे। उन्होंने कहा, 'ये निर्भर करता है। उदाहरण के तौर पर ‘थलाइवी’ डिजिटली रिलीज नहीं हो सकती है क्योंकि ये एक बड़े स्तर की फिल्म है और ना ही ‘मणिकर्णिका’ डिजिटल स्पेस की फिल्म है। मगर हां ‘पंगा’ और ‘जजमेंटल है क्या’ भी दर्शकों को दिखाई गई थी। जिस तरह फिल्म बनाई गई थीं वो बहुत डिजिटल फ्रेंडली थीं। इन फिल्मों ने डिजिटल माध्यम से भी अच्छी रिकवरी की थी। तो इसलिए ये निर्भर करता है'।
पहले ही हो चुका है सेट में नुकसान
‘थलाइवी’ फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी हैं मगर इसका एक हिस्सा अभी भी बचा हुआ है। संसद भवन का सेट हैदराबाद के स्टूडियो में बनाया गया था जहां 45 दिनों के लिए शूटिंग की जानी थी, मगर लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो सका। सेट को मेंटेन करने में मेकर्स का अब तक लगभग 5 करोड़ का नुकसान हो चुका है। अब बारिश का मौसम शुरू होने से सेट के खराब होने का भी डर है। शूट दोबारा करने के लिए सेट की फिर मरम्मत करवानी होगी। जिसमें एक बड़े बजट की जरुरत होगी।
'थलाइवी' फिल्म तमिलनाडू की पूर्व सीएम जे जयललिता की बायोग्राफिकल फिल्म है जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा। एएल विजय के निर्देशन में बनी फिल्म की रिलीड डेट 26 जून रखी गई थी मगर देश की स्थिति देखते हुए इसे आगे बढ़ाया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग का एक शेड्यूल भी अभी बाकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/thalaivi-film-cannot-be-released-on-ott-platform-kangana-ranaut-reveals-the-reason-127373702.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें