महानायक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' के दूसरे गाने 'मदारी का बंदर' का वीडियो बुधवार को रिलीज हो गया। इसके वीडियो में नवाबी मकान मालिक मिर्जा (अमिताभ बच्चन) और उनके किरायेदार बांके (आयुष्मान खुराना) के बीच 'फातिमा महल' हवेली को लेकर चल रही जद्दोजहद दिखाई दे रही है। साथ ही इसमें कई शॉट्स में अमिताभ लखनऊ की सड़कों और गलियों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं।
इस गाने को तोषी रैना और अनुज गर्ग ने बेहद चुटीले अंदाज में गाया है। वहीं इसका संगीत अनुज गर्ग ने दिया है। शूजित सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का डिजिटल प्रीमियर 12 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होने वाला है। लॉकडाउन की वजह से इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज नहीं किया जा सका। इस गाने से पहले फिल्म के एक अन्य गाने 'जूतम फेंक' का वीडियो रिलीज हो चुका है।
गाने के शुरुआतीबोल कुछ इस तरह हैं...
'बन गया मदारी का बंदर, डुगडुगी पे नाचे सिकंदर।
खन-खन खनके गिनती के सिक्के, सांसों की टकसाल में
मोहमाया ने उलझाया, किस फरेबी जाल में,
खारे पानी में ढूंढे मीठा समंदर।
अरे बन गया मदारी का बंदर, डुगडुगी पे नाचे सिकंदर।'
अमिताभ ने लिखा था- 'क्या थे और क्या बना दिया'
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने इस गाने से जुड़ी एक पोस्ट शेयर करते हुए इस फिल्म की तुलना अपनी फिल्म 'कभी-कभी' से की थी। उन्होंने लिखा था, 'श्रीनगर, कश्मीर में 'कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है' की पंक्तियां लिख रहा था.. और 44 साल बाद (1976 से 2020) 'गुलाबो-सिताबो' लखनऊ में मई के महीने में और गाना बज रहा है, 'बन के मदारी का बंदर'.... क्या थे और क्या बना दिया अब'।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/the-second-song-of-gulabo-sitabo-madari-ka-bandar-released-amitabh-was-seen-fighting-in-the-video-about-the-mansion-127370069.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें