5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है, इसके पहले भूमि पेडणेकर ने पृथ्वी के लिए एक विश मांगने के लिए OneWishForEarth कैम्पेन शुरू किया है। भूमि खुद क्लाईमेट वॉरियर के तौर पर काम कर रही हैं। भूमि पेडणेकर की इस पहल में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा और करण जौहर भी सपोर्ट कर रहे हैं। इन सभी ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो और संदेश पोस्ट कर पृथ्वी के लिए एक विश शेयर की है।
भूमि आगे कहती हैं- "पर्यावरण दिवस की बात करें तोक्लाइमेट वॉरियर एक छोटे से कैंपेन– ‘वन विश फॉर द अर्थ’ की शुरुआत है। मौजूदा हालात में क्लाइमेट क्राइसिस की वजह से कई तरह की समस्याएं पैदा हुई हैं, जिनका सामना आज पूरी दुनिया को करना पड़ रहा है। मैं चाहती हूं देश का हर नागरिकक्लाइमेट वॉरियरबने और एक ऐसी समस्या को दूर करने में साथ मिलकर काम करे, जो हमारे आने वाले जनरेशन्स के लिए एक बड़ा खतरा है।
##
##
करण जौहर ने अपने मैसेज में जल संरक्षण की बात कही है। इसके लिए उन्होंने लियोनार्दो दा विंची के कथन का प्रयोग किया है- पानी प्रकृति की सभी चीजों को चलाने वाली शक्ति है। मेरी विश है कि पानी का संरक्षण किया जाए और जल संसाधनों को बचाकर रखा जाए। इसके लिए मैं अपने स्तर पर काम कर रहा हूं और बच्चों को भी यही सिखा रहा हूं।
##
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/akshay-kumar-anushka-sharma-karan-johar-amitabh-bachchan-came-in-support-of-bhumi-pednekar-campaign-one-wish-for-earth-127369972.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें