
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनोट बॉलीवुड की नामी हस्तियों पर आरोप लगाकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने वो लम्हे फिल्म के ट्रायल पर उनसे अपशब्द कहते हुए उनके ऊपर चप्पल तक फेंक दी थी। अब मामला बढ़ते ही मूवी राइटर शगुफ्ता रफीक ने इन आरोपों को झूठा बताया है। उनका कहना है कि महेश ने एक्ट्रेस को डांटा जरूर था मगर जो वो बता रही हैं सब गलत है।
शगुफ्ता पिछले 13 सालों से महेश भट्ट की कंपनी में बतौर राइटर काम कर रही हैं। महेश पर चप्पल फेंकने के आरोपों पर टाइम्स ऑफ इंडिया से शगुफ्ता ने कहा, 'साल 2006 में वो लम्हे फिल्म की ट्रायल के दौरान महेश भट्ट ने तेज आवाज में उनसे बात जरूर की थी, मगर वो इसलिए क्योंकि कंगना लेट आई थीं। उस समय शूटिंग में कुछ दिक्कतें चल रही थीं और उन्होंने एक फिल्म ठुकरा दी थी। मगर अब वो पास्ट में जा रही हैं और उसमें बातें जोड़ रही हैं जो कभी हुई ही नहीं।
आगे उन्होंने कहा, 'ट्रायल शो के समय मोहित सूरी, महेश भट्ट समेत फिल्म की पूरी यूनिट और स्टार कास्ट मौजूद थी। मैं भी इसकी गवाह रही हूं कि महेश भट्ट ने कंगना पर बहुत चिल्लाया था मगर जो उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं वो ऐसा कभी कर ही नहीं सकते'।
अगर उन्हें महेश से प्रॉब्लम थी तो विशेष फिल्म्स के साथ काम क्यों किया
शगुफ्ता रफीक ने साल 2009 में आई फिल्म 'राजः द मिस्ट्री कन्टीन्यू' फिल्म भी लिखी है जिसमें कंगना ने लीड रोल निभाया है। कंगना के आरोपों पर शगुफ्ता का कहना है कि अगर इस तरह का कोई वाक्या कभी हुआ था या अगर उन्हें महेश से कोई दिक्कत थी तो वो विशेष फिल्म्स के साथ काम क्यों करतीं। ये वो सवाल है जो उन्हें खुदसे पूछना चाहिए'।
कंगना ने महेश भट्ट पर लगाए इल्जाम
रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया था कि वो लम्हे फिल्म के दौरान महेश भट्ट ने उन्हें अपने एडिटिंग रूम बुलाकर 'धोखा' फिल्म ऑफर की थी जिसके ठुकराने पर महेश भट्ट काफी गुस्सा हो गए थे। ना सुनकर महेश इतने आक्रोश में आ गए कि वो उठकर उन्हें मारने वाले थे। बाद में उनकी बेटी पूजा भट्ट ने उन्हें पकड़कर रोका था। जिसके बाद किसी तरह कंगना वहां से निकली थीं। बाद में जब एक्ट्रेस वो लम्हे फिल्म की ट्रायल पर पहुंची तो महेश भट्ट ने गेट पर आकर उनपर चप्पल फेंकी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/mahesh-bhatt-did-not-throw-slippers-on-kangana-ranaut-writer-shagufta-spoke-on-the-accusation-of-the-actress-he-just-scolded-in-front-of-the-entire-unit-now-she-is-adding-the-story-127557090.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें