About

Responsive Ads Here

शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

कंगना बोलीं- हिमाचल में कई फिल्मों की शूटिंग हो रही, यहां से पैसा कमाने वाले हरामखोर नहीं कहे जाएंगे

कंगना रनोट ने एक बार शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में हिमाचल प्रदेश में चल रही फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग से जुड़ा न्यूज आर्टिकल साझा करते हुए लिखा है, "हिमाचल इस वक्त मुंबई की कई फिल्म यूनिट्स की मेजबानी कर रहा है। देव भूमि हर भारतीय की है और अगर कोई इस राज्य से पैसा कमा रहा है तो उसे हरामखोर या नमकहराम नहीं कहा जाएगा। अगर कोई ऐसा कहता है तो मैं उसकी निंदा करती हूं, बुलीवुड की तरह खामोश नहीं रहूंगी।"

राउत ने कंगना को हरामखोर कहा था
पिछले महीने कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस की आलोचना की थी। साथ ही संजय राउत पर उन्हें मुंबई न आने की धमकी देने का आरोप लगाया था और मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।

कंगना के ट्वीट पर भड़के संजय राउत ने एक न्यूज चैनल को दिए अपने बयान में उन्हें हरामखोर लड़की कहा था। हालांकि, जब इस ब्यान के लिए राउत की चारों ओर से आलोचना हुई तो उन्होंने सफाई देते हुए हरामखोर का मतलब नॉटी बताया था।

डलहौजी में चल रही 'भूत पुलिस' की शूटिंग

पवन कृपलानी के निर्देशन में बन रही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग इन दिनों हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में चल रही है। इसके लिए वे फिल्म के एक्टर्स सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, यामी गौतम और प्रोड्यूसर्स रमेश तौरानी और अक्षय राय के साथ वहां पहुंचे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut takes a dig on Shiv Sena leader Sanjay Raut, says- no one be called Haramkhor who makes money from Himachal Pradesh


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/kangana-ranaut-takes-a-dig-on-shiv-sena-leader-sanjay-raut-says-no-one-be-called-haramkhor-who-makes-money-from-himachal-pradesh-127870868.html

Jamie Lee Curtis Explains How Halloween Kills Has Gotten Even More Timely

Ryan Reynolds Shares New Red Notice BTS Photos As Production Wraps

Kevin Feige Reportedly Doesn’t Think Deadpool Can Fit Into The MCU

Felicity Jones Wants Disney To Resurrect Her Rogue One Character

James Bond Star Daniel Craig Pays Tribute To Sean Connery

The Internet Pays Tribute To James Bond Icon Sir Sean Connery

Thor: Love And Thunder Theory Explains Why Jane Foster Gets Cancer

Jamie Lee Curtis Says Halloween Kills Is A Masterpiece

Marvel’s Reportedly Reached Out To Hugh Jackman About Wolverine Return

Deadpool Reportedly Won’t Be Remembered By Anyone In The MCU

James Bond Legend Sir Sean Connery Dead At Age 90

James Gunn Says A Third Suicide Squad Movie Is Definitely Possible

7 फिल्मों में जेम्स बॉन्ड का रोल निभा चुके सीन कॉनरी का 90 साल की उम्र में निधन, नींद में हो गई मौत

जेम्स बॉन्ड के नाम से फेमस सीन कॉनरी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। बेटे जेसन कॉनरी ने उनके निधन की जानकारी देते हुआ बताया कि उनके पिता पिछले कुछ समय से बीमार थे। वह बहामास में रह रहे थे। रात में नींद में ही उनकी मौत हो गई। अगस्त में ही उन्होंने अपना 90 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था।

007 सीरीज की 7 फिल्मों में दिखे

सीन पहले एक्टर थे जिन्होंने जेम्स बांड की भूमिका को बड़े परदे पर उतारा। वह 007 सीरीज की 7 फिल्मों में बतौर जेम्स बांड नजर आए थे।

40 साल तक फिल्मों में सक्रिय रहने वाले कॉनरी ने मरीन(1964), मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस (1974), द मैन हु वुल्ड बी किंग(1975), द नेम ऑफ़ द रोज (1986), हाईलैंडर(1986), इंडियाना जोन्स एंड द लास्ट क्रुसेड(1989), द हंट फॉर रेड अक्टूबर(1990), ड्रेगनहार्ट (1996), द रॉक (1996), एंड फाइंडिंग फोरेस्टर (2000) जैसी फिल्मों में भी काम किया।

1988 में जीता ऑस्कर

1988 में 'द अनटचेबल्स' में अपने किरदार के लिए कॉनरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अकादमी अवॉर्ड्स से नवाजा गया था। उन्होंने अपने करियर में दो बाफ्टा और तीन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीते थे। 1999 में उन्हें पीपल मैगजीन द्वारा स्मार्टेस्ट मैन ऑफ सेंचुरी भी चुना गया था। इसी मैगजीन ने 1989 में उन्हें सेक्सिएस्ट मैन अलाइव का खिताब भी दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sean Connery, who played James Bond, died at age 90


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/sean-connery-who-played-james-bond-died-at-age-90-127867904.html

गिरफ्तारी से बचने के लिए दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने दायर की अग्रिम जमानत की याचिका, घर से ड्रग्स मिलने के बाद से हैं गायब

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई की एनडीपीएस कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। दो बार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा समन करने के बाद भी वे जांच एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए जाहिर नहीं हुईं हैं।

मंगलवार को करिश्मा के घर से एनसीबी की टीम को 1.8 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई थी। इसके बाद एनसीबी ने समन करके करिश्मा को पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया था। पूरे दिन एनसीबी के अधिकारी उनका इंतजार करते रहे। लेकिन वह हाजिर नहीं हुई।

घर से बहुत कम मात्रा में ड्रग्स हुई है बरामद

हालांकि, करिश्मा के घर से बरामद ड्रग्स बहुत छोटी मात्रा में है, लेकिन इसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। NCB सूत्रों के मुताबिक, करिश्मा के इस घर से सीबीडी ऑइल की तीन शीशियां भी जब्त किया गया है। आरोप सिद्ध होने पर उन्हें एक साल सश्रम कारावास या 10,000 रुपए तक का जुर्माना, या दोनों हो सकता है।

रेड के दौरान घर पर नहीं थीं करिश्मा

NCB ने करिश्मा के घर मंगलवार को छापा मारा था, वहां कुछ मात्रा में ड्रग्स मिली थी। हालांकि, इस कार्रवाई के वक्त करिश्मा घर पर नहीं थीं। इसलिए, NCB ने उनके घर के बाहर समन चिपका दिया। जांच में सामने आया है कि करिश्मा ड्रग्स पैडलर्स से लगातार कॉन्टैक्ट में थीं। करिश्मा के जिस घर पर कार्रवाई हुई वो उनका दूसरा घर है। बताया जा रहा है वे यहां आती रहती हैं। हालांकि, उनके वकील ने इस बात का खंडन किया है कि वे यहां रहती हैं।

NCB इससे पहले भी करिश्मा से 2 बार पूछताछ कर चुकी है। एक बार दीपिका पादुकोण के सामने बैठाकर करिश्मा से पूछताछ की गई थी।

दीपिका और करिश्मा की ड्रग्स चैट सामने आई थी

पिछले महीने दीपिका और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत सामने आई थी। 28 अक्टूबर 2017 की चैट में दीपिका ने दीपिका ने ‘hash’ और ‘weed’ शब्दों का इस्तेमाल किया था। कयास लगाए जा रहे हैं hash शब्द हशीश के लिए और weed गांजे के लिए इस्तेमाल किया गया।

दीपिका और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

ड्रग्स कनेक्शन में दीपिका-करिश्मा का नाम कैसे आया?

करिश्मा प्रकाश सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी ‘क्वान’ में काम करती हैं। यह कंपनी 40 से ज्यादा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है। रिया चक्रवर्ती की मैनेजर जया साहा भी इसी कंपनी के लिए काम करती हैं। जया, करिश्मा की सीनियर हैं। NCB, CBI और ED की टीम जया से कई बार पूछताछ कर चुकी है। जांच के दौरान NCB को जया और करिश्मा के बीच हुई चैट का पता चला। इसके बाद मामला दीपिका तक पहुंचा।​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
करिश्मा से NCB ने पिछले महीने भी 2 बार पूछताछ की थी। एक बार दीपिका के सामने बैठाकर सवाल-जवाब किए थे।- फाइल फोटो।


source https://www.bhaskar.com/local/maharashtra/news/in-order-to-avoid-arrest-deepika-padukones-manager-karishma-prakash-filed-an-anticipatory-bail-plea-missing-from-home-after-getting-drugs-127867919.html

आरोपी ने कहा, मिर्जापुर सीरीज में मुन्ना को देखकर मारी थी गोली, कंगना बोलीं- यही होता है जब अपराधियों का महिमामंडन करते हैं

फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में सोमवार को पेपर देकर लौट रही बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा 21 वर्षीय निकिता की गोली मारकर हत्या की गई थी। रोप नूह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के चचेरे भाई तौसिफ पर लगे हैं।

निकिता तोमर जिसकी हत्या की गई।

दरअसल, तौसीफ निकिता से शादी करना चाहता था। इसलिए वह कॉलेज के बाहर निकिता को ले जाने के लिए उसका इंतजार कर रहा था। जैसे ही निकिता कॉलेज से बाहर आई, तौसीफ उसे जबरन कार में बिठाने लगा। लेकिन निकिता ने इंकार करते हुए विरोध किया तो तौसीफ ने उसे गोली मार दी। इस दौरान रेहान कार के अंदर बैठा हुआ था। इस घटना के बाद दोनों वहां से भाग निकले थे हालांकि बाद में पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। इस मामले की देश भर में निंदा हुई।

‘मिर्जापुर’ सीरीज देखकर आया हत्या का आइडिया

आरोपी तौसीफ ने पुलिस हिरासत में कुबूला कि उसने वेबसीरीज 'मिर्जापुर' देखने के बाद निकिता को मारने का प्लान बनाया था। इस सीरीज में मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) भी एकतरफा प्यार में एक लड़की स्वीटी (श्रेया पिलगांवकर) को गोली मार देता है जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है।

बॉलीवुड पर भड़कीं कंगना

तौसीफ की ये बातें सुनकर कंगना मिर्जापुर के मेकर्स पर भड़क गई हैं और बॉलीवुड को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने ट्विटर पर एक न्यूज आर्टिकल का लिंक शेयर किया जिसमें लिखा था, तौसीफ ने मिर्जापुर वेबसीरीज देखने के बाद निकिता की हत्या कर दी थी।

कंगना ने लिखा, यही होता है जब आप अपराधियों का महिमामंडन करते हैं। जब निगेटिव और डार्क किरदारों को अच्छा दिखने वाले युवा निभाते हैं तो उन्हें एंटी-हीरो दिखाया जाता है लेकिन विलेन के रूप में पेश नहीं किया जाता। बॉलीवुड को शर्म आनी चाहिए कि वो भलाई से ज्यादा नुकसान करता आया है।

गौरतलब है कि ‘मिर्जापुर’ सीरीज का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने अपने प्रोडक्शन बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत किया है। 23 अक्टूबर को मिर्जापुर का दूसरा सीजन ‘मिर्जापुर 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है। इसमें पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nikita Tomar murder accused was inspired by Munna from 'Mirzapur' web series,kangna ranaut reacts


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/nikita-tomar-murder-accused-was-inspired-by-munna-from-mirzapur-web-serieskangna-ranaut-reacts-127867835.html

राहुल के विवादित बयान पर सलमान खान का फूंटा गुस्सा-"तुम्हारा बेटा भी सिंगिंग प्रोफेशन आएगा तो क्या तब इसे नेपोटिज्म कहोगे?"

बिग बॉस 14 के इस हफ्ते के नॉमिनेशन स्पेशल एपिसोड में राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू को ये कहकर नॉमिनेट किया कि वे नेपोटिज्म के प्रोडक्ट हैं। उन्हें शो में इसीलिए मौका दिया गया क्योंकि वो सिंगर कुमार सानू के बेटे हैं। हालांकि राहुल की ये बात घर में मौजूद दूसरे कंटेस्टेंट्स को भी पसंद नहीं आई। और सबने उनका जमकर विरोध किया।

राहुल वैद्य से हुई बहस में जान ने यह स्पष्ट किया कि उनके माता-पिता बचपन में ही अलग हो गए थे और उनकी परवरिश उनकी मां ने की थी, इसलिए नेपोटिज्म का कोई सवाल ही नहीं था। इस हफ्ते के 'वीकेंड का वार' के एपिसोड में होस्ट सलमान नेपोटिज्म के इस टॉपिक पर टिप्पणी की सलमान ने इस बयान पर सवाल उठाए और साथ ही उन्हें गलत भी ठहराया। बातचीत के दौरान सलमान ने राहुल को बताया की उन्हें इस तरह के शब्द घर में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

आगे सलमान राहुल को समझाते हैं कि अगर कोई पैरेंट अपने बच्चों के लिए कुछ करता है तो उसे नेपोटिज्म नहीं कहा जा सकता। वे आगे कहते हैं कि अगर नेपोटिज्म के कारण जान गायक बन गया होता तो वह राहुल से अधिक सफल होता। यदि आगे चलकर राहुल का बेटा सिंगिंग प्रोफेशन में आगे बढ़ने का फैसला करता है, तो क्या तब भी इसे नेपोटिज्म कहोगे?

राहुल के इस नेपोटिज्म वाले बयान से सलमान ने उनपर नाराजगी जताई और साथ ही उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि ये अनफेयर हैं। कोई भी इस इंडस्ट्री में अपने बच्चों पर कुछ फोर्स नहीं कर सकता। इसके अलावा सलमान ने जैस्मिन भसीन को भी वुमेन कार्ड खेलने पर समझाइश दी। रुबीना ने राहुल और जैस्मिन की लड़ाई में समझाने की बजाय जैस्मिन को गलत तरीके से भड़काया था जिसके लिए उन्हें भी जमकर डांट पड़ी।

विवादों में श्वेता तिवारी:पति अभिनव ने श्वेता पर लगाए गंभीर आरोप-"कस्टडी के लिए डॉक्टर के खिलाफ जाकर 4 साल के बच्चे को कराती है स्तनपान, फर्जी हस्ताक्षर भी किए"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
bigg boss 14: Salman Khan' bashed on Rahul's disputed statement - "If your son also comes to singing profession, will you call it nepotism?"


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/bigg-boss-14-salman-khan-bashed-on-rahuls-disputed-statement-if-your-son-also-comes-to-singing-profession-will-you-call-it-nepotism-127867827.html

पैदल 15 किमी. का जंगल पार कर पढ़ने जाती हैं लड़कियां, सोनू सूद का ऐलान- हर लड़की तक साइकिल पहुंच रही है

लॉकडाउन में हजारों प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का अरेंजमेंट करने वाले सोनू सूद अब लड़कियों को साइकिल बांटने जा रहे हैं। दरअसल, संतोष चौहान नाम के एक ट्विटर यूजर ने सोनू का ध्यान उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र जिले की ऐसी हजारों लड़कियों की ओर केंद्रित किया, जिन्हें 5वीं कक्षा के बाद मजबूरन पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। क्योंकि लड़कियों को आगे की पढ़ाई के लिए पैदल 8-15 किमी. का जंगल पार कर जाना होता है, जो काफी असुरक्षित है। ट्वीट देखने के बाद सोनू ने बिना देरी किए आश्वासन दिया कि वे गांव की हर लड़की तक साइकिल पहुंचा रहे हैं।

संतोष चौहान का ट्वीट और सोनू सूद का रिप्लाई

सोनू की मदद से बच्ची की जान बची

शनिवार सुबह पीटर फर्नांडीज नाम के ट्विटर यूजर ने एक बच्ची की फोटो साझा कर सोनू सूद को बताया था कि उनकी मदद से बच्ची एक दम ठीक हो गई है। जवाब में सोनू ने लिखा था कि बच्ची की मुस्कान ने उनके दिन की शुरुआत कमाल की कर दी।

##

दरअसल, मुंबई की रहने वाली 10 साल की इस बच्ची की रीढ़ की हड्डी में क्रैक था और गरीब परिवार की होने की वजह से उसका इलाज नहीं हो पा रहा था। जब सोनू को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने आर्थिक मदद पहुंचा दी। 28 अक्टूबर को बच्ची की सर्जरी हुई थी।

सोनू का संदेश- दिवाली पर किसी का चूल्हा जलाओ

एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद को भैया कहते हुए उनसे पटाखे की मांग की। जवाब में अभिनेता ने निवेदन करते हुए लिखा, "इस बार सब दिवाली पटाखे जलाकर नहीं, किसी का चूल्हा जलाकर बनाओ।"

##

मसीहा पर उठे सवाल:यूजर ने सोनू सूद की मदद को बताया पीआर स्टंट, सुबूत शेयर कर सोनू बोले- ये इरादों की बात है, लेकिन तुम नहीं समझोगे

बायोपिक पर राय:सोनू सूद अपनी बायोपिक में खुद ही निभाना चाहते हैं अपना रोल, सोनू ने कहा- लेकिन अभी बहुत जल्दबाजी होगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonu Sood to give cycle to girls from the entire village, who walks 15 km for education


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/sonu-sood-to-give-cycle-to-girls-from-the-entire-village-who-walks-15-km-for-education-127867811.html

DSP मां ने 68 साल की उम्र में पास की LLB की परीक्षा, अहाना कुमरा ने कहा-मुझे आप पर गर्व है वकील साहिबा

बॉलीवुड अभिनेत्री अहाना कुमरा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि उनकी मां ने 68 साल की उम्र में वकील की डिग्री हासिल की है।

अहाना ने इसकी जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, 40 साल तक पुलिस डिपार्टमेंट और सीबीआई को अपनी सेवाएं देने के बाद, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस मिसेज. सुरेश बाल्यान कुमरा को 90% एडीआर के साथ एलएलबी पास करने के लिए ढेरों शुभकामनाएं। 68 साल की उम्र में आपके वकील बनने पर मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं! वकील साहिबा।

अहाना की इस पोस्ट पर सेलेब्स ने भी कमेंट किए। दीया मिर्जा ने लिखा, ''क्या बात है''। तापसी पन्नू ने लिखा-''बेहद इंस्पायरिंग''।

‘युद्ध’ में बनी थीं बिग बी की बेटी

अहाना के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का', 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' जैसी फिल्मों में काम किया है। 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में वह प्रियंका गांधी का रोल निभाती दिखी थीं। इसके अलावा वह 2013 में आए सीरियल 'युद्ध' में अमिताभ बच्चन की बेटी का रोल निभाकर चर्चा में आई थीं। अहाना पिछली बार वेब सीरीज 'बेताल' में दिखी थीं। अब ‘शमशेरा’ उनकी अगली फिल्म है जो 2022 तक रिलीज होने की संभावना है।

लखनऊ में हुई परवरिश

अहाना का जन्म और परवरिश लखनऊ में हुई है। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था जिसके बाद वह थिएटर की तरफ मुड़ीं। व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एक्टिंग से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने विज्ञापनों और शॉर्ट फिल्मों से अपने सफर की शुरुआत की। इसके बाद 35 साल की अहाना कुमरा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और बॉलीवुड में नाम कमाया।

अहाना के परिवार की बात करें तो मां के अलावा उनकी फैमिली में पिता सुशील कुमरा हैं जो कि ल्यूपिन लिमिटेड में पूर्व वाइस प्रेसिडेंट रह चुके हैं। अहाना की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम शिवानी कुमरा है और वह इंटरनेशनल फ्लेवर्स एंड फ्राग्रेंस में की-अकाउंट्स मैनेजर है। इसके अलावा छोटे भाई करण कुमरा अभी पढ़ाई कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aahana Kumra's mom scores 90% in her LLB exam at the age of 68


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/aahana-kumras-mom-scores-90-in-her-llb-exam-at-the-age-of-68-127867744.html

'काला चश्मा' के सिंगर इनदीप बख्शी ने खुद को घर में बंद किया, अमन बैसला खुदकुशी केस के चलते मुसीबत में फंसे

'सैटरडे सैटरडे' और 'काला चश्मा' जैसे गानों के सिंगर इनदीप बख्शी ने इन दिनों दिल्ली स्थित अपने घर में बंद रहने के लिए मजबूर हैं। म्यूजिक वीडियो 'राज' के लिए सुमित गोस्वामी के साथ कोलेबोरेशन के बाद उन्हें लगातार मौत की धमकी मिल रही थी। दरअसल, सुमित पर बिजनेसमैन अमन बैसला को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है और वे फिलहाल जेल में हैं। बैसला ने मरने से पहले सुमित पर उनके पैसे वापस न करने का आरोप लगाया था।

बख्शी को लगातार मिल रही धमकी

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, जब से सुमित गोस्वामी के साथ इनदीप बख्शी का गीत 'राज' सामने आया है, तभी से लोग बख्शी और और उनकी फैमिली को सोशल मीडिया पर धमकी दे रहे हैं। लोगों के इस व्यवहार से वे काफी डिस्टर्ब हैं।

न्यूज पोर्टल से बातचीत में बख्शी ने कहा, "मैं आर्टिस्ट और प्रोड्यूसर हूं। मैं यह कैसे जान सकता हूं कि पर्सनल लाइफ में कौन कैसा है? क्योंकि मैं उस इंसान से प्रोफेशनली ही जुड़ा था, वह भी कंपनी के जरिए गीत की शूटिंग के लिए। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं भी उसके गुनाह में शामिल हूं। कंपनी के लिए विवाद सही है। यह उनकी दिक्कत है। मैंने उनसे भी बात की है।"

नवंबर में आने वाला था गीत

इनदीप ने आगे कहा, "पहले यह गाना नवंबर में आने वाला था। फिर वीडियो वायरल हो गया, जिसमें मृतक अपनी मौत के लिए गोस्वामी को जिम्मेदार ठहराते दिखाई दे रहा है। हमारा ट्रैक दो महीने पहले शूट हो चुका था और अक्टूबर में यह सामने आ गया।"

जहां जाते हैं, वहां डर लगता है

बख्शी ने बताया कि वे जहां भी जाते हैं, वहां उन्हें अपनी जिंदगी को लेकर डर लगता है। वे यह पता नहीं लगा सकते कि कौन उनके फैन हैं और कौन उन्हें मारने के लिए हमला करने वाला है? उनके मुताबिक, हाल ही में उन्होंने अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए पोस्ट लिखी तो लोगों ने 'मार देंगे' जैसे कमेंट कर उन्हें धमकी दी।

'आप चाहें तो मैं सिंगिंग बंद कर दूंगा'

इनदीप के मुताबिक, कुछ लोगों ने उनकी कार के बोनट पर 'पंगा क्यों लिया?' लिखा। उनकी कार के शीशे भी तोड़ दिए गए। वे कहते हैं, "मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। मैंने सिर्फ रैप लिखा है। धमकी के चलते आधे से ज्यादा आर्टिस्ट्स मेरे साथ काम करने में डर रहे हैं। मेरी मां पूरे दिन रोती रहती है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं? अगर आप चाहते हैं तो मैं सिंगिंग भी बंद कर सकता हूं। मेरे लिए मेरा परिवार ही सबकुछ है।"

'बिग बॉस 14' हाथ से निकल गया

इनदीप बख्शी के मुताबिक, वे रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन विवाद के चलते उनके हाथ से यह मौका निकल गया। फिलहाल, वे अपने घर में ही बंद हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aman Baisla Controversy: Kala Chashma singer Indeep Bakshi Locks Himself up After Sumit Goswami Gets Accused in Suicide Case


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/aman-baisla-controversy-kala-chashma-singer-indeep-bakshi-locks-himself-up-after-sumit-goswami-gets-accused-in-suicide-case-127867667.html

अपने दोनों डॉग्स की मौत से दुखी सलमान ने नहीं लिया था ब्रेक, बिना सोए लगातार की थी 48 घंटे तक शूटिंग

सलमान खान,अजय देवगन और असिन स्टारर लंदन ड्रीम्स को रिलीज हुए 11 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 30 अक्टूबर 2009 को रिलीज हुई थी। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए हैं। एक वेबसाइट से बातचीत में विपुल ने बताया कि कैसे अपने डॉग्स मायसन और मायजान की मृत्यु के बाद सलमान ने फिल्म के अहम सीन्स की शूटिंग की थी।

दुखी सलमान ने जारी रखी शूटिंग

विपुल ने कहा, ‘शेड्यूल के मुताबिक, फिल्म के म्यूजिकल कॉन्सर्ट की शूटिंग की जानी थी लेकिन तभी सलमान के दोनों का निधन हो गए। सलमान दोनों से बेहद प्यार करते थे लेकिन उन्होंने शूटिंग जारी रखी। सलमान ने पैक अप के बाद भी सुबह सात बजे तक शूटिंग की, फिर वो कर्जत से मुंबई गए, अपने डॉग्स की डेड बॉडी को पनवेल वाल फार्महाउस ले जाकर उनका अंतिम संस्कार किया और शाम को 4 बजे दोबारा सेट पर आकर शूटिंग करने लगे।’

सलमान जानते थे कि हमने कॉन्सर्ट वाले सीन्स पर काफी पैसा खर्च किया है इसलिए उन्होंने नुकसान से सबको बचाने के लिए अपने पर्सनल लॉस को अलग रखा और शूटिंग से ब्रेक नहीं लिया। उन्होंने लगातार 48 घंटे तक बिना सोए शूटिंग की।

नहीं देखा सुपरस्टार्स का क्लैश

इंटरव्यू के दौरान विपुल ने यह भी बताया कि उन्हें कहा गया था कि दो सुपरस्टार्स के साथ काम ना करें क्योंकि इससे ईगो क्लैश की संभावना पैदा होती है। फिल्म में सलमान खान के अलावा अजय देवगन भी मुख्य भूमिका में थे। हालांकि, विपुल को ऐसा अनुभव देखने को नहीं मिला।

उन्होंने कहा, ‘मैं सरप्राइज था क्योंकि शूट पिकनिक की तरह थी। मुझे नहीं लगता कि मैं लंदन ड्रीम्स के सेट पर जितना हंसा हूं, उतना किसी फिल्म के सेट पर हंसा होऊंगा। एक तरफ सलमान हमेशा जोक्स मारते रहते थे तो वहीं, अजय भी सेट पर प्रैंक्स करते रहते थे। दोनों सुपरस्टार्स के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहेगा क्योंकि इन्होंने मुझे सेट पर घर जैसा फील कराया।’ फिल्म से आदित्य रॉय कपूर ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्सऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan continues London Dreams shot ‘non-stop without sleeping for 48 hours’


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/salman-khan-continues-london-dreams-shot-non-stop-without-sleeping-for-48-hours-127867653.html

शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020

कंगना ने कहा- सरदार पटेल प्रधानमंत्री नहीं बने, क्योंकि गांधीजी नेहरू जैसा कमजोर दिमाग चाहते थे

लौहपुरुष के नाम से मशहूर सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती पर कंगना रनोट ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू पर जमकर निशाना साधा। कंगना ने सरदार पटेल के समझौतों के लिए गांधीजी को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही पटेल द्वारा स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री के पद से समझौते पर खेद जताया। कंगना के तीन ट्वीट...

पहला ट्वीट- गांधीजी की वजह से नहीं बने प्रधानमंत्री

कंगना ने पहले ट्वीट में लिखा है, "उन्होंने गांधीजी की खुशी के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में सबसे योग्य और निर्वाचित पद ठुकरा दिया, क्योंकि उन्हें (गांधीजी) को लगता था कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन देश ने दशकों का इसका परिणाम झेला। हमारे लिए जो सही है, उसे हमें बेशर्मी से छीनना चाहिए।"

दूसरा ट्वीट- गांधीजी कमजोर दिमाग चाहते थे

कंगना ने अगले ट्वीट में सरदार पटेल को भारत का असली लौहपुरुष बताते हुए लिखा है, "मेरा मानना है कि गांधी जी नेहरू की तरह एक कमजोर दिमाग चाहते थे, ताकि वे खुद को सामने रखकर देश को कंट्रोल कर सकें और इसे चला सकें। प्लान अच्छा था। लेकिन गांधीजी की हत्या के बाद जो हुआ, वह डिजास्टर था।"

##

तीसरा ट्वीट- आपके फैसले का गहरा अफसोस है

अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा है, "भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। आप वो इंसान हैं, जिसने हमें आज का अखंड भारत दिया। लेकिनप्रधानमंत्री पद से समझौता कर आप अपना महान नेतृत्व और विजन हमसे दूर ले गए। हमें आपके फैसले का गहरा अफसोस है।"

##

कंगना रनोट का गुस्सा:कंगना रनोट ने मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री को बताया खून का प्यासा, लेकिन अपने ट्वीट में दो भूल कर गई एक्ट्रेस

कंगना vs BMC:पैरवी के लिए BMC ने वकील को 82 लाख दिए, कंगना बोलीं- पापा के पप्पू ने जनता के पैसे खर्च किए

मालवी के लिए कंगना ने उठाई आवाज:चाकूबाजी में घायल मालवी के समर्थन में उतरीं कंगना, बोलीं-छोटे शहर से आए स्ट्रगलर्स के साथ यही होता है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut Targeted Mahatma Gandhi And Pandit Jawaharlal Nehru On Sardar Vallabhbhai Patel 145th Birth Anniversary


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/kangana-ranaut-targeted-mahatma-gandhi-and-pandit-jawaharlal-nehru-on-sardar-vallabhbhai-patel-145th-birth-anniversary-127867643.html

Scream 5’s Main Killer Will Not Wear The Iconic White Mask

Halloween Kills Trailer Teased Returning Stars Of 1978 Original

Adam Sandler Reportedly Developing Animated Adult Film For Netflix

Disney Plus Added 8 New Movies/TV Shows Today

The Craft: Legacy Director Wrote The Movie With A Sequel In Mind

मुकेश खन्ना ने कहा- जब औरतों ने बाहर काम करना शुरू किया, तब से मी-टू की प्रॉब्लम शुरू हुई

शक्तिमान कैरेक्टर निभाकर देश-दुनिया में मशहूर हुए एक्टर मुकेश खन्ना ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने मी-टू अभियान पर कहा कि ये समस्या औरतों के बाहर काम करने से शुरू हुई है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाएं मर्दों की बराबरी करना चाहती हैं और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहती हैं।

मुकेश खन्ना बोले- औरत की रचना अलग, मर्द की अलग
द फिल्मी चर्चा को दिए एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा- औरत की रचना अलग होती है और मर्द की अलग होती है। औरत का काम होता है घर संभालना, जो माफ करना मैं कभी-कभी भूल जाता हूं। प्रॉब्लम कहां से शुरू हुई है मी-टू की जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया। आज औरत मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बात करती हैं।

लक्ष्मी बॉम्ब नाम पर नाराज हो गए थे मुकेश खन्ना
हाल ही में मुकेश खन्ना फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स पर खफा हो गए थे। उन्हें इस फिल्म के नाम को लेकर समस्या थी। खन्ना ने तब कहा था- लक्ष्मी बॉम्ब टाइटल पर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। मुझसे पूछो तो फिल्म बैन जायज नहीं है। क्योंकि अभी सिर्फ ट्रेलर देखा है फिल्म अभी बाकी है। लक्ष्मी के आगे बॉम्ब जोड़ना शरारत से भरा लगता है। क्या आप अल्लाह बॉम्ब या बदमाश जीसस फिल्म का नाम रख सकते हैं। नहीं न, तो फिर लक्ष्मी बॉम्ब कैसे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mukesh Khanna said - When women started working outside, the problem of Me Too started


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/mukesh-khanna-said-when-women-started-working-outside-the-problem-of-me-too-started-127864554.html

Letitia Wright Reveals Her Dream Lineup For All-Female Avengers Movie

Joss Whedon Reportedly Wanted To Change An Actor’s Skin Tone During Justice League Reshoots

Matthew McConaughey Wanted To Play The Hulk, But Marvel Turned Him Down

Natalie Portman Clarifies That She’s Playing The Mighty Thor In Love And Thunder

Ryan Reynolds Reportedly Wants More MCU Heroes In Deadpool 3