About

Responsive Ads Here

गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

15 सेकंड के अंदर लड़के ने चाकू से किए थे कई वार, कहा था- 'तुम्हें जीने नहीं दूंगा, पहले तुम्हें मारूंगा और फिर खुद मर जाऊंगा'

टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर सोमवार रात 9 बजे मुंबई में चाकू से जानलेवा हमला हुआ। मालवी पर उनके दोस्त योगेश महिपाल ने हमला किया। बताया जाता है कि योगेश ने नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़, निया शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे सेलेब्स के साथ काम किया है।

उन्होंने मालवी को उनके पेट और दोनों हाथों पर चाकू मारा क्योंकि एक्ट्रेस ने उसका मैरिज प्रपोजल ठुकरा दिया था। हमले के बाद से मालवी कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उन्हें गंभीर चोट आई हैं जिसकी वजह से उनकी प्लास्टिक सर्जरी भी हुई है। मालवी ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई इस खौफनाक घटना के बारे में खुलकर बात की है।

मालवी ने सुनाई आपबीती

नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि योगेश उन्हें केवल घायल नहीं करना चाहता था, वह उनका मर्डर कर अपने आपको भी खत्म करना चाहता था। मालवी ने आगे कहा, 'घटना की रात नेक्स्ट प्रोजेक्ट के सिलसिले में मेरी मीटिंग थी। मीटिंग के बाद मैं अपने घर जा रही थी। एक लड़का अपनी कार से मेरा पीछा करने लगा।’

‘उसने अचानक अपनी कार रोकी और मुझसे कहा, 'प्लीज मेरी कार में दो मिनट के लिए बैठ जाओ, इसके बाद मैं तुम्हें कभी परेशान नहीं करूंगा। मैंने उसकी बात नहीं सुनी। मैं कर में नहीं बैठी और ना ही उससे बात की। मैंने उससे बस इतना कहा कि मेरा पीछा मत करो, नहीं तो मैं पुलिस में कंपलेन कर दूंगी।'

'उसने 100 मीटर दूर कार पार्किंग में लगाई। मेरे पीछे से आया और चाकू से मुझ पर हमला किया। उसने मेरे पेट पर चाकू मारा। कहता रहा-मैं तुम्हें मार दूंगा और खुद भी मर जाऊंगा। तुम्हें जीने नहीं दूंगा। 15 सेकंड के अंदर उसने चाकू से मुझ पर कई वार किए। तब वहां 20-25 लोग इक्कठा हो गए लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया क्योंकि उन्हें लगा कि वो उनपर भी हमला कर देगा।’

हिमाचल की रहने वाली मालवी तेलुगू फिल्म 'कुमारी 21 एफ', तमिल फिल्म 'नदिक्कू एंडी', हिंदी फिल्म 'होटल मिलन', टीवी सीरियल 'उड़ान' में काम कर चुकीं हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After The Attack Malvi Malhotra Reveals The Accused Wanted To Murder Her


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/after-the-attack-malvi-malhotra-reveals-the-accused-wanted-to-murder-her-127861164.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें