About

Responsive Ads Here

गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

जान के मराठी वाले बयान पर कुमार सानू ने मांगी माफी, बेटे की परवरिश के लिए मां रीता को ठहराया जिम्मेवार

बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू मराठी को लेकर दिए बयान के बाद से ही विवादों में हैं। इसी बीच चैनल ने भी इस पर माफी मांगी। अब जान के पिता कुमार सानू ने एक वीडियो जारी कर बेटे की इस हरकत पर माफी मांगी है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपने परिवार से दूर रहने की बात भी सामने आई है।

परिवार से 27 साल से दूर हैं कुमार
वीडियो में कुमार ने कहा कि वे अपने परिवार से 27 साल से दूर रह रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने बेटों की परवरिश करने वाली उनकी मां रीता पर भी सवाल उठाए। इतना ही उन्होंने बालासाहब ठाकरे के साथ अपने व्यवहार का भी जिक्र किया। यह वीडियो टीवी9 की जर्नलिस्ट शिवांगी ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

चैनल ने भी जारी किया वीडियो
जान की माफी वाला एक वीडियो चैनल ने भी जारी किया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है- जान कुमार सानू का माफी नामा जो उन्होंने मराठी भाषा के साथ अपने रिश्ते पर बिग बॉस के एपिसोड में दिया था। जो 27 अक्टूबर को टेलीकास्ट हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kumar Sanu apologized for Jaan's Marathi statement in a video


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/kumar-sanu-apologized-for-jaans-marathi-statement-in-a-video-127861223.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें