About

Responsive Ads Here

सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

करण ने शाहरुख को गिफ्ट की डस्ट ऑफ गॉड जैकट, किंग खान ने ट्विटर पर शेयर की फोटो

बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों कर जौहर से तोहफे में मिली एक डेनिम जैकेट की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। हाल हीं में शाहरुख ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए जैकेट को सराहा और करण को धन्यवाद दिया। इंडस्ट्री के अच्छे दोस्त शाहरुख खान और करण जौहर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के बारे में अक्सर लिखते रहते हैं।

करण जौहर से डस्ट ऑ गॉड जैकेट पाकर खुश शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा डस्ट ऑफ गॉड जैकेट के लिए शुक्रिया करण जौहर..मैं तुम्हारे फैशन सेंस की कभी बराबरी नहीं कर सकता पर कोशिश कर रहा हूं"। किंग खान से मिली तारीफ के बाद करण ने रिप्लाई किया "हाहाहाहा भाई"।

##

इससे पहले भी शाहरुख बीजींग ट्रिप के दौरान डस्ट ऑफ गॉड जैकेट में नजर आ चुके हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karan gifted Shahrukh the Dust of God Jacket, King Khan praised on Twitter


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/shahrukh-khan-flaunts-denim-jacket-and-praising-karan-jauhar-for-fashion-sense-01669891.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें