About

Responsive Ads Here

बुधवार, 25 दिसंबर 2019

'जस्सी जैसी कोई नहीं' फेम मोना सिंह करने जा रही हैं शादी, 26 दिसंबर से शुरू होंगे फंक्शन

टीवी डेस्क. अपनी पर्सनल लाइफ पर अक्सर चुप रहने वाली मोना सिंह शादी करने जा रही हैं। 26 दिसंबर को उन्होंने गोवा में प्री-वेडिंग सेरेमनी रखी है। खबरों के अनुसार वे साउथ इंडियन इन्वेस्टमेंट बैंकर श्याम से शादी कर रही हैं। मोना ने शादी से पहले अपनी वेबसीरीज कहने को हमसफर हैं सीजन 3 की शूटिंग पूरी कर ली है।

बॉम्बे टाइम्स की खबर के अनुसार मोना की शादी का जश्न गोवा में होने वाली बैचलरेट ट्रिप से होगा। 26 और 27 दिसंबरको होने जा रहे इन आयोजनों में मोना के खास दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे। मोना की शादी के बारे में बताते हुए एक सूत्र ने जानकारी दी कि वे अपनी शादी वाले दिन किसी भी तरह की अटेंशन नहीं चाहती हैं। इसलिए शादी में केवल बेहद खास लोग ही शामिल होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Jassi jaisi koi nahi' fame Mona Singh is going to marry, function will begin on December 26


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/jassi-jaisi-koi-nahi-fame-mona-singh-is-going-to-marry-function-will-begin-on-december-26-126378149.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें