About

Responsive Ads Here

मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

डोंगरी टू दुबई पर आधारित वेब सीरीज में दाऊद इब्राहिम के पिता का किरदार निभा सकते हैं केके मेनन

बॉलीवुड डेस्क. हुसैन जैदी की किताब डोंगरी टू दुबई पर बनने जा रही वेब सीरीज में केके मेनन दाऊद के पिता का इब्राहिम कासकर का किरदार निभा सकते हैं। फिलहाल सीरीज की कास्ट के लिए वर्कशॉप्स की जा रही हैं और इसकी शूटिंग अगले माह से शुरु हो जाएगी। फिल्म को फरहान खान और रीतेश सिधवानी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार मेकर्स किरदार में नाजुकता लाना चाहते थे इसलिए वे मेनन को कास्ट करने पर विचार कर रहे हैं। सीरीज को दस पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा। साल 2007 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में डीसीपी राकेश मारिया का किरदार निभा चुके हैं। बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार मेनन 'हजारो ख्वाहिशें ऐसीं', 'ब्लैक फ्राइडे', 'हैदर' जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके हैं।

कहानी 60 से लेकर 93 के दशक तक का सफर तय करती है ऐसे में तब के मुंबई खासकर डोंगरी, फोर्ट, मस्जिद बंदर रोड, बोरा बाजार जैसे लोकेशंस को रीक्रिएट किया जाएगा। सूत्रों ने इसके बजट के बारे में इतना कहा कि वह काफी ज्यादा है। एमेजॉन इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट से बनवा रहा है। उनकी 'इनसाइड ऐज' और 'मिर्जापुर' से भी ऊंचा बजट रखवाया गया है।

इस वेब सीरीज में मुंबई माफिया के बड़े नाम जैसे हाजी मस्तान, करीम लाला, दाऊद इब्राहिम, अबु सलेम, छोटा राजन वर्धराजन मुदलियार आदि के बारे में जानकारी दी गई है। डोंगरी टू दुबई पत्रकार हुसैन जैदी की किताब है, जिसमें 6 दशक के मुंबई माफिया का जिक्र है। किताब में छोटे गुंडों और तस्करों का माफिया तक का सफर बताया गया है। करीब 408 पन्नों की यह किताब साल 2012 में प्रकाशित की गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
KK Menon to play Dawood Ibrahim's father in a web series based on Dongri to Dubai


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/kk-menon-to-play-dawood-ibrahims-father-in-a-web-series-based-on-dongri-to-dubai-126378115.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें