
बॉलीवुड डेस्क. मशहूर हिंदी-पंजाबी रैपर रफ्तार सीएए(नागरिक संशोधन अधिनियम) के विरोध में सामने आए हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार उन्होंने कहा कि मैं अपने बॉडीगार्ड अरशद के लिए सीने पर गोली खा लूंगा, लेकिन देश से बाहर नहीं जाने दूंगा। गौरतलब है कि सीएए का विरोध फरहान अख्तर, आलिया भट्ट, अनुराग कश्यप समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स कर रहे हैं।
बॉडीगार्ड अरशद के लिए सामने सेगोली खाऊंगा
रैपर के अनुसार उन्हें अपने करियर की चिंता नहीं है। एक लाइव वीडियो में उन्होंने कहा कि 'एक बात बिल्कुल साफ कर दूं कि चाहे कल करियर चले या ना चले, कोई दिक्कत नहीं। इतना कमा लिया है कि आखिर तक भूखा नहीं मरूंगा।' रफ्तार ने अपने बॉडीगार्ड को स्टेज पर बुलाकर कहा कि 'इसका नाम अरशद है और यह मेरा ऐसा ख्याल रखता है कि कोई मुझे धक्का भी नहीं मार सकता। अगर इसको कोई देश से निकालने की बात करेगा तो मैं सामने गोली खाऊंगा।'
मुझे मेरे करियर की परवाह नहीं है
सीएए का विरोध करते हुए रैपर काफी गंभीर दिखे। उन्होंने कहा कि चाहे हिंदू है, सिख है, इंसान है या मुसलमान है, सभी हमारे भाई हैं। मैं किसी को भी देश से बाहर नहीं जाने दूंगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद जो भी मेरे करियर का होगा, वो तुम खुद देख लेना, मेरे को कोई परवाह नहीं है। वर्क फ्रंट पर बात करें तोरफ्तार ने इस साल तीन सिंगल दिए हैं। हाल ही में उनका गाना 'दिल्ली वाली बातचीत' रिलीज हुआ है। इसके अलावा रैपर 'एमटीवी हसल', 'डांस इंडिया डांस बैटल ऑफ चैंपियन्स' जैसे शोज में जज की भूमिका भी निभा चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/if-someone-talks-about-expelling-my-bodyguard-arshad-from-the-country-i-will-shoot-from-the-front-rapper-pace-126378028.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें