
बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान और शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने की खबरों पर विराम लगता दिख रहा है। अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार सलमान ने मामले पर तंज कसा है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले निखिल द्विवेदी ने कहा था कि दोनों खान संजय लीला भंसाली की फिल्म के लिए तैयार हैं, लेकिन भंसाली स्क्रिप्ट से खुश नहीं हैं। निखिल ने कहा कि फिल्म की कहनी को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।
अंग्रेजी वेबसाइट कोईमोई के अनुसार 'दबंग 3' की सक्सेस पार्टी के दौरान सलमान ने निखिल द्विवेदी के बयान पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है निखिल और भंसाली फिल्म में साथ काम करने वाले हैं। जिसका निर्देशन निखिल करेंगे और एक्टिंग भंसाली करेंगे। फिलहाल सलमान 'दबंग 3' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनकी फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हुई है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म के बिजनेस पर देश भर में सीएए को लेकर जारी विरोध का असर पड़ा है।
सलमान खान और किच्चा सुदीप स्टारर 'दबंग 3' ने तीन दिन में 81.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। पहले दिन 24.50 करोड़ और दूसरे दिन 24.75 करोड़ की कमाई करने के बाद तीसरे दिन फिल्म ने 31.90 करोड़ रुपए का कारोबार किया। हालांकि, देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध के चलते फिल्म को घाटा उठाना पड़ा है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट की मानें तो फिल्म को वीकेंड में करीब 12 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/i-think-nikhil-dwivedi-will-make-a-film-in-which-bhansali-will-act-salman-khan-126377738.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें