बॉलीवुड डेस्क. आमिर खान की बेटी इरा खान इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर कर दिलचस्प अंदाज में बताया कि वह पहली बार प्ले करने जा रही हैं। इरा ने लिखा-"अपने अंदर की सोना महापात्रा को जगा रही हूं। पहली बार अपने प्ले को कहीं लेकर जा रही हूं। आपकी ऊर्जा और प्रतिभा को एक परफॉर्मर की तरह प्रसारित कर रही हूं, सोना आंटी।"
आंटी कहे जाने पर सोना ने दिया जवाब: इरा की इस पोस्ट को सोना ने पढ़ा और उन्होंने आंटी कहे जाने पर भी जवाब दिया। सोना ने कमेंट में लिखा,"आपने मुझे कभी आंटी नहीं कहा, इसलिए अब परेशान मत होइए..." इसपर इरा ने फिर रिप्लाई करते हुए लिखा,"मैं हमेशा ही आपको आंटी कहती हूं, खुशी है कि आपने ध्यान नहीं दिया।" इसपर सोना ने दोबारा रिप्लाई करते हुए लिखा, "मासी मेरी पहली देसी पसंद होगी। अगर आप चाहें तो।"

डायरेक्टर हैं इरा: इरा ने‘यूरिपाइड्स मेडिया’ नाम से प्ले डायरेक्ट किया है, जिसका प्रदर्शन भारत के चुनिंदा शहरों में किया जाएगा। यह डायरेक्टर के तौर पर उनका पहला शो है, जिसका प्लॉट ग्रीक माइथोलॉजी से लिया गया है। इसमें ज्यादातर ट्रैजिक स्टोरीज हैं। प्ले का प्रीमियर दिसंबर में होना है।
आमिर की एक्स वाइफ की बेटी हैं इरा: इरा आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। पहली पत्नी से उन्हें दो बच्चे हैं, जुनैद और इरा। वहीं, 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की थी। आमिर-किरण का एक बेटा आजाद राव खान है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/aamir-khans-daughter-ira-said-on-social-media-aunty-then-sona-mahapatra-gave-such-a-reaction-126361692.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें