About

Responsive Ads Here

सोमवार, 23 दिसंबर 2019

'दबंग 3' ने पहले वीकेंड की 81.15 करोड़ की कमाई, सीएए विरोध के चलते लगा 12 करोड़ का घाटा

बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान और किच्चा सुदीप स्टारर 'दबंग 3' ने तीन दिन में 81.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। पहले दिन 24.50 करोड़ और दूसरे दिन 24.75 करोड़ की कमाई करने के बाद तीसरे दिन फिल्म ने 31.90 करोड़ रुपए का कारोबार किया। हालांकि, देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध के चलते फिल्म को घाटा उठाना पड़ा है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट की मानें तो फिल्म को वीकेंड में करीब 12 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

साल की 5वीं सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर

अगर इस साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो 'दबंग 3' इस साल की 5वीं सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वॉर' पहले पायदान पर है, जिसने ओपनिंग वीकेंड में 166.25 करोड़ रुपए कमाए थे।

रैंक फिल्म रिलीज डेट पहले दिन की कमाई पहले वीकेंड की कमाई
1 वॉर 02 Oct 2019 53.35करोड़ रुपए 166.25करोड़ रुपए
2 एवेंजर्स : एंडगेम (हॉलीवुड) 26 Apr 2019 53.10करोड़ रुपए 157.2करोड़ रुपए
3 भारत 05 Jun 2019 42.30करोड़ रुपए 150.10करोड़ रुपए
4 मिशन मंगल 15 Aug 2019 29.16करोड़ रुपए 97.56करोड़ रुपए
5 दबंग 3 30 Aug 2019 24.40करोड़ रुपए 81.15करोड़ रुपए




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Box Office: Dabangg 3 Earns 81 Crore In Opening Weekend


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/dabangg-3-earns-81-crore-in-opening-weekend-126361658.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें