About

Responsive Ads Here

बुधवार, 25 मार्च 2020

राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का पहला मोशन पोस्टर सामने आया, कोरोना के चलते रिलीज डेट 5 महीने आगे बढ़ी

बॉलीवुड डेस्क. 'बाहुबली' फेम निर्देशन एसएस राजामौली की मेगा बजट फिल्म 'आरआरआर' का मोशन पोस्टर बुधवार को सामने आ गया। जिसे राजामौली के अलावा इसके सितारों आलिया भट्ट, रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर और फिल्म से जुड़े अन्य लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'जब आग और पानी जैसी दो विरोधी शक्तियां एकसाथ आती हैं तो आपके पास होती है बेहद तीव्र ऊर्जा'।ये फिल्म 8 जनवरी 2021 को रिलीज होगी।

फिल्म के डायरेक्टर राजामौली ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'पानी आग को बुझाता है, आग पानी को वाष्प बनाकर सूखा देती है। और दोनों शक्तियां अपार ऊर्जा के साथ #RRR का शीर्षक लोगो प्रस्तुत करने के लिए साथ आ रही हैं...' 1.15 मिनट के इस मोशन पोस्टर में फिल्म के दो हीरो एक-दूसरे की ओर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक को पानी का प्रतीक दिखाया गया है तो दूसरे को आग का। इसी वजह से उनके पीछे से बहुत तेजी के साथ पानी और आग निकलते भी दिख रहे हैं। हालांकि दोनों का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है।

पोस्टर में बताया 'आरआरआर' का फुलफॉर्म

पोस्टर जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, उसमें फिल्म के नाम में शामिल तीनों आर का फुलफॉर्म भी बताया जाता है। जिसके मुताबिक पहले आर का मतलब 'राइज' (उदय होना), दूसरे का 'रिवोल्ट' (बगावत) और तीसरे का 'रोर' (दहाड़ना) है। अंत में पोस्टर पर 'भारत 1920' लिखा हुआ भी दिखता है। बता दें किइस फिल्म में दो महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी को पर्दे पर दिखाया जाएगा।

फिल्म की रिलीज डेट बदली

ये फिल्म 8 जनवरी 2021 को रिलीज होगी। जबकि इससे पहले ये इस साल 30 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। आशंका है कि कोरोना वायरस के चलते इंडस्ट्री में चल रहे लॉकडाउन की वजह से इसेपांच महीने आगे बढ़ाया गया है।

##

भारत की सबसे महंगी फिल्म होगी 'आरआरआर'

करीब 400 करोड़ रुपए की लागत से बन रही इस फिल्म को भारत की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम समेत कुल 10 भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसमें जूनियर एनटीआर, रामचरण और आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन भी प्रमुख भूमिका में नजर आएँगे। इस फिल्म से ही ब्रिटिश अभिनेत्री डेजी एडगर जोंस भी भारतीय फिल्म में अपना डेब्यू कर रही हैं।इससे पहले राजमौली बाहुबली, बाहुबली 2 और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जैसी 200 से 300 करोड़ के बजट वाली फिल्में बना चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alia Bhatt, Ajay Devgan and other stars of fils shared poster : Title logo and motion poster of RRR Movie unveiled


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/alia-shared-the-motion-poster-of-rajamoulis-film-rrr-corona-also-changed-the-release-date-127046811.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें