About

Responsive Ads Here

बुधवार, 25 मार्च 2020

एक्ट्रेस हाइडी क्लुम की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव, कोरोना जैसे लक्षण मिलने के बाद से आइसोलेशन में रह रहीं थीं

हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस संदेह के चलते सेल्फ क्वारैंटाइन में चल रहीं एक्ट्रेस-मॉडल हाइडी क्लुम का टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी शेयर की। एक्ट्रेस बीते 14 दिनों से आइसोलेशन में रह रहीं थीं।

46 वर्षीय एक्ट्रेस हाइडी अमेरिकाज गॉट टैलेंट के सेट्स से अचानक बीमारी के चलते वापस आ गईं थीं। बताया जा रहा था कि तेज जुखाम के कारण उन्होंने ऐसा किया, लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें साथ में फीवर भी है। कोरोना के लक्षणों को देखते हुए उन्होंने घर में रहने का फैसला किया था।

पति को कांच के जरिए किया था किस
एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर पति टॉम कॉलिट्ज के साथ रोमांटिक किस करते हुए वीडियो शेयर किया था। उन्होंने लिखा, 'आप सभी की तरह, मैं भी पूरे हफ्ते से बीमार हूं। दुर्भाग्य से मेरे पति जो अभी टूर से लौटे हैं, कुछ दिनों से बीमार महसूस कर रहे हैं। जब तक कोरोनावायरस टेस्ट का रिजल्ट नहीं आता हम सुरक्षित रहने के लिए अलग रह रहे हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actress Heidi Klum's test report negativer, had been in isolation since she got corona-like symptoms


source https://www.bhaskar.com/bollywood/hollywood/news/actress-heidi-klums-test-report-negativer-had-been-in-isolation-since-she-got-corona-like-symptoms-127046828.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें