About

Responsive Ads Here

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

ट्विटर पर बेबाकी के लिए मशहूर थे ऋषि कपूर, कभी लॉकडाउन में शराब की दुकान खोलने की मांग की तो कभी गोमांस प्रतिबंध पर दिखाया गुस्सा

ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। गुरुवार सुबह मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली। वे कैंसर से जूझ रहे थे। कैंसर से जूझने के दौरान भी ऋषि सोशल मीडिया से कभी दूरी नहीं बना पाए और लगातार एक्टिव रहे। खासकर ट्विटर पर उनकी मौजूदगी किसी अन्य कपूर खानदान के सदस्य से कहीं ज्यादा थी। खुद उनके बेटे रणबीर कपूर तो अब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं लेकिन ऋषि ने जनवरी 2010 में ही ट्विटर ज्वाइन कर लिया था।उनकी ट्वीट भी उनकी बेबाकी का सबूत देती थीं। जहां बाकी स्टार्स सोशल प्लेटफॉर्म्स पर तोल-मोल कर बोलते थे, वहीं ऋषि ने हमेशा वही लिखा जो उनका दिल चाहा। इसी के चलते कई बार विवादों में भी घिरे, ट्रोल भी हुए। 10 साल में एक बारउन्होंने ट्विटर छोड़ा भी लेकिन दोबारा वापस आ गए।

ये था आखिरी ट्वीट: 2 अप्रैल को ऋषि ने अपना आखिरी ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था, "सभी भाइयों और बहनों से अपील है कि कृपया हिंसा, पत्थर फेंकने या हत्या करने का सहारा न लें। डॉक्टर, नर्स, मेडिक्स, पुलिसकर्मी आदि आपको बचाने के लिए अपने जीवन को खतरे में डालते हैं। हमें इस कोरोनावायरस युद्ध को एक साथ जीतना होगा। प्लीज। जय हिन्द!"

ऋषि के 5 विवादित ट्वीट:

1) लॉकडाउन में शराब की दुकान खुलवाना चाहते थे:ऋषि कपूर ने मार्च 2020 में की एक ट्वीट में कहा था, कुछ समय के लिए सरकार को हर शाम लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानें खोलने की अनुमित दे देना चाहिए। गलत मत समझिए। ऐसे हालात में सारे मर्द घर पर हैं और ऐसे डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। पुलिस, डॉक्टरों और आम इंसान को भी कुछ तो राहत चाहिए। वैसे भी ब्लैक में तो बिक रही है।'

##

2) इमरजेंसी की थी मांग: 26 मार्च को अपने ट्वीट में ऋषि ने देश में इमरजेंसी की बात कहते हुए लिखा था, 'प्यारे दोस्तों, देखो देश में क्या हो रहा है। यहां इमरजेंसी लगा देना चाहिए। टीवी के अनुसार लोग डॉक्टरों को और पुलिसवालों को मार रहे हैं। हालात संभालने का कोई तरीका और नहीं। यह हम सबके भले के लिए होगा क्योंकि लोगों में तनाव बढ़ रहा है।'

##

3) यंग जनरेशन स्टार्स पर भड़के थे ऋषि: 2017 में विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार पर जब यंग जनरेशन एक एक्टर्स नहीं पहुंचे थे तो ऋषि ने लिखा था, शर्मनाक। विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार पर आज की जनरेशन का कोई भी एक्टर नहीं पहुंचा। यहां तक कि जिन्होंने उनके साथ काम किया वो भी नहीं। कम से कम इज्जत करना तो सीखो।

##

4) गोमांस पर पाबंदी का किया था विरोध:मार्च 2015 में गोमांस और गोहत्या पर महाराष्ट्र में लगी पाबंदी पर विरोध जाहिर करते हुए ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, "मैं गुस्से में हूं।कोई क्या खाता है, इससे उसके धर्म को क्यों जोड़ा जा रहा है।"उन्होंने आगे लिखा, "मैं हिंदू हूं और बीफ़ खाता हूं, क्या ऐसा करने से मैं कम धार्मिक हो जाता हूं?"

##

5) महिला वर्ल्ड कप पर भी किया था विवादित ट्वीट: महिला वर्ल्ड कप को लेकर ऋषि का एक ट्वीट भी विवादों में आ गया था। 2017 में उन्होंने लिखा था, मैं उस एक्ट के दोबारा घटने का इंतजार कर रहा हूं, जो 2002 में भारत ने इंग्लैंड को हराने के बाद लॉर्ड्स की बालकनी में किया था, YO...'जिसके बाद ट्विटर उनके फैन्स ने नाराजगी जाहिर की थी लेकिन ऋषि ने माफी नहीं मांगी थी।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऋषि के ट्विटर पर 3.5 M फॉलोअर्स थे।


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/rishi-kapoor-and-his-twitter-controversies-127260569.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें