About

Responsive Ads Here

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

जैकी श्रॉफ की दमदार फिलॉसफी, वीडियो में बोले - अपना मेरूदंड सीधा रख, बाकी टेंशन मत ले

लॉकडाउन टाइम में एक तरफ जहां सेलेब्स अपने-अपने ढंग से अवसाद से बचने का तरीका बता रहे हैं, वहीं इस बीच जैकी श्राॅफ का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे जीवन दर्शन की बहुत ही अच्छी बात कहते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे कह रहे हैं- अपना मेरूदंड सीधा रख, बाकी टेंशन मत ले। इस बीच उन्होंने अपने परिवार का उदाहरण भी दिया।

अनुपम ने की तारीफ : वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने भी उनकी तारीफ की है। अनुपम ने लिखा-जिस सादगी और बिंदासपन से मेरे दोस्त जैकी श्रॉफने जीवन के फलसफेको यहा बताया है कि उसकी मै जितनी तारीफकरूंउतनी ही कम है। एक इंसान जो जिंदगी की भावनाओं को महसूस करता है, उसके ही अंदर से, उसकी अंतरआत्मा से ही ऐसी फिलॉसफी निकल सकती है। धन्य हो। जरा सुनिये...

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jackie Shroff Video; Legendary Actor Jackie Shroff Video Viral; All You Need To Know


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/legendary-actor-jackie-shroff-video-viral-all-you-need-to-know-127255909.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें