About

Responsive Ads Here

रविवार, 26 अप्रैल 2020

सारा अली खान ने भाई इब्राहिम के साथ शेयर की पोस्ट वर्क आउट फोटो, साथ नजर आए नए वर्कआउट पार्टनर

लॉकडाउन के दौरान सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस बीच सारा ने भाई के साथ वर्क आउट करना भी शुरू कर दिया है जिसकी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सारा के साथ उनकी हाल ही में सामने आई तस्वीर में उनके नए वर्कआउट पार्टनर पार्टनर भी दिख रहे हैं।

‘लव आज कल 2’ एक्ट्रेस सारा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाई के साथ सिब्लिंग गोल्स सेट करते हुए तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके साथ उनके पालतू फुफ्फी सिंह भी नजर आ रहे हैं जिन्हें सारा ने अपना वर्क आउट पार्टनर बताया है। सारा और इब्राहिम दोनों इस पोस्ट वर्क वाइट तस्वीर में काफी इंटेंस पोज कर रहे हैं।

कुछ दिनों पहले सारा ने भाई के साथ नॉक-नॉक सीरीज शुरू की थी जिसे आगे बढ़ाते हुए सारा ने तस्वीर के साथ मजेदार कैप्शन डाला है। सारा लिखती हैं, ‘नॉक-नॉक, कौन है। हम नहीं है हम वर्क आउट कर रहे हैं। जी हां फूफ्फी सिंह के साथ’। इसके पहले भी सारा भाई के साथ नॉक-नॉक गेम खेलकर उन्हें कई बार परेशान कर चुकी हैं। सारा और इब्राहिम की जोड़ी को सोशल मीडिया पर ढेर सारा प्यार मिल रहा है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sara Ali Khan shares post work photo with brother Ibrahim, new workout partner seen


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/sara-ali-khan-shares-post-work-photo-with-brother-ibrahim-new-workout-partner-seen-127247268.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें