
शाहरुख खान ने 2007 में फिल्म 'ओम शांति ओम' के लिए सिक्स पैक एब्स बनाए थे। उसी साल अपने दोस्त करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' में उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई थी। शाहरुख का वही बयान मीडिया में एक बार फिर वायरल हो रहा है। दरअसल, शाहरुख ने करन को बताया था कि उनके बेटे आर्यन (जो तब 9 साल के थे) उनके मोटापे की वजह से नाराज रहते थे। इतना ही नहीं, शाहरुख के मुताबिक, उन्हें मोटा कहने पर आर्यन ने एक लड़की की पिटाई भी कर दी थी।
बेटे ने शाहरुख से कहा था- आप मोटे हो पापा
शाहरुख ने शो में कहा था, "मेरे बेटे को लगता था कि मैं मोटा हूं। उसने एक लड़की को पीट भी दिया था। पहले उस लड़की ने मुझे बेवकूफ कहा, लेकिन आर्यन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। फिर उसने कहा कि मैं 'कौन बनेगा करोड़पति' में बहुत भद्दा दिख रहा था, तब भी वह चुप रहा। लेकिन जैसे ही उस लड़की ने कहा, 'तुम्हारे पापा मोटे हैं।' तो आर्यन ने गुस्से में उसे लात मार दी। जब मैंने नाराजगी जाहिर की तो वह बोला- पापा दरअसल, यह उसकी गलती नहीं है, बल्कि आपकी है। आप मोटे क्यों हो? आप भद्दे नहीं हो। आप 'केबीसी' पर हैंडसम दिख रहे थे। आप बेवकूफ भी नहीं हो, मैं जानता हूं। आप बहुत कूल हो। लेकिन आप मोटे हो पापा।" शाहरुख के मुताबिक, बेटे की यही नाराजगी दूर करने के लिए उन्होंने सिक्स पैक एब्स बना लिए थे।
'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए 8 पैक भी बनाए
शाहरुख के 6 पैक 'ओम शांति ओम' के गाने 'दर्द-ए-डिस्को' में दिखाई दिए थे। इसके कुछ सालों बाद फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए उन्होंने 8 पैक बनाए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो बतौर एक्टर शाहरुख की आखिरी फिल्म 'जीरो' (2018) में रिलीज हुई थी। इसके बाद अभी तक उन्होंने कोई फिल्म अनाउंस नहीं की है। हालांकि, वे अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के तले फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। इस साल उनके प्रोडक्शन की एक फिल्म 'कामयाब' रिलीज हो चुकी है। जबकि दो अन्य 'क्लास ऑफ 83' (ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के लिए) और फिल्म 'कहानी' का स्पिन ऑफ 'बॉब बिस्वास' कतार में हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/shah-rukh-khan-on-his-six-pack-abs-in-om-shanti-om-my-son-has-kicked-a-girl-when-she-called-me-fat-127255824.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें